Categories: आईटी

मोबाइल कॉल दरों पर जंग

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 12:41 AM IST

मोबाइल कंपनी भारती एयरटेल और रिलायंस टेलिकॉम ने सोमवार को एसटीडी शुल्क में कटौती की घोषणा कर मोबाइल शुल्क दरों की नई लड़ाई का आगाज कर दिया है।


एयरटेल ने अपनी एसटीडी शुल्क दर को 43.39 प्रतिशत घटाकर 1.50 रुपये प्रति मिनट कर दिया है। पहले यह दर 2.65 रुपये प्रति मिनट थी। नई शुल्क दरें 30 अप्रैल से लागू होंगी और कंपनी के प्रीपेड एवं पोस्टपेड,  दोनों ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध होगी।


नई शुल्क दर योजना के तहत इनकमिंग काल के लिए रोमिंग शुल्क एक रुपये प्रति मिनट रहेगा, जो फिलहाल 1.75 रुपये प्रति मिनट है। इसी तरह रोमिंग के दौरान कंपनी के ग्राहक लोकल कॉल एक रुपये प्रति मिनट और एसटीडी कॉल 1.50 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से कर सकेंगे।रिलायंस कम्युनिकेशंस ने रिलायंस से रिलायंस नेटवर्क पर अनलिमिटेड मुफ्त एसटीडी व लोकल कॉल की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है।


यह सुविधा पोस्ट पेड और प्री-पेड, दोनों तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। इसके साथ ही रिलायंस हैलो (फिक्स्ड वायरलेस फोन) के उपभोक्ता 525 रुपये प्रतिमाह की दर पर अनलिमिटेड एसटीडी का लुत्फ ले सकेंगे। इस कवायद के बाद अब वोडाफोन एस्सार और टाटा टेलीसर्विसेज भी इस तरह की पहल कर सकती हैं।

First Published : April 29, 2008 | 12:14 AM IST