facebookmetapixel
Motilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर2026 की पहली तिमाही में PPF, SSY समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज?1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत

सुधार की विस्तृत योजना पर काम कर रही वोडा-आइडिया

Last Updated- December 11, 2022 | 11:36 PM IST

वोडाफोन आइडिया विस्तृत पुनर्गठन योजना पर काम कर रही है, जिसके तहत कंपनी को नया वित्तीय निवेशक मिलेगा, प्रवर्तक कुमार मंगलम बिड़ला  अतिरिक्त निवेश करेंगे और कंपनी के कर्ज का पुनर्गठन भारतीय बैंक करेंगे।
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, कंपनी के पूरे वित्तीय पुनर्गठन पर नए निवेशकोंं व बैंकों संग एकसाथ बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा, भारत सरकार एजीआर बकाए के भुगतान पर मोहलत दे रही है, ऐसे में कंपनी की देनदारी पर स्पष्टता दिख रही है। प्रवर्तक व नए निवेशक से नई इक्विटी मिलने के बाद परिचालन उपयुक्त यानी व्यवहार्य बन जाएगा।
अधिकारी ने कहा, बिड़ला अपनी व्यक्तिगत क्षमता से कितनी रकम लगाएंगे, यह स्पष्ट नहीं है क्योंंकि यह दो चीजों पर निर्भर होगा – नए निवेशकों की तरफ से लगाई जाने वाली रकम और बैंकों की तरफ से ली जाने वाली कटौती।
अधिकारी ने कहा, एबीजी समूह के बदले कंपनी में हिस्सेदारी संभालने वाली ग्रासिम की हिस्सेदारी घट जाएगी। प्रवर्तक की तरफ से इक्विटी  लगाए जाने के बाद बिड़ला अपनी हिस्सेदारी 27 फीसदी पर बनाए रख सकते हैं।
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में 44.3 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली वोडाफोन पीएलसी कंपनी में निवेश नहीं करेगी और उसकी हिस्सेदारी घटेगी। इस बारे में जानकारी मांगे जाने पर आदित्य बिड़ला के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से मना कर दिया।
बैंंकिंग सूत्र ने कहा, वोडा-आइडिया के कर्ज पर काफी समय से बातचीत हो रही है, लेकिन अभी तक कंपनी के कर्ज इक्विटी में बदलने की कोई पेशकश नहीं हुई है। कंपनी का कर्ज इस साल अगस्त में 37,562 करोड़ रुपये था और यह जानकारी केयर के बयान से मिली है। कंपनी का ऋणपत्र 13 दिसंबर को पुनर्भुगतान के लिए आ रहा है और कंपनी को उम्मीद है कि वह बॉन्डधारकों को समय से भुगतान कर देगी। कंपनी को दिसंबर से अगले साल मार्च तक बॉन्डधारकों को 6,000 करोड़ रुपये चुकाना है। वोडा-आइडिया शेयर 4.26 फीसदी की गिरावट के साथ 9.88 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 12 नवंबर को होगी, जिसमें सितंबर तिमाही के नतीजे पर चर्चा होगी।
पिछले साल सितंबर में कंपनी के बोर्ड ने इक्विटी शेयर जारी कर या कर्ज के जरिए एक या अधिक चरणों में 30,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी थी। हालांकि कंपनी ने कहा कि जुटाई जाने वाली कुल रकम 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं होगी। अब तक कंपनी रकम का इंतजाम नहींं कर पाई है। चूंकि सरकार इस साल मार्च तक के 60,960 करोड़ रुपये के एजीआर बकाए पर मोहलत दे रही है, ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि उसके वित्तीय मानक मौजूदा वित्त वर्ष से ठीक-ठाक सुधरेंगे। अधिकारी ने कहा, मोहलत के कारण अगले चार साल तक पूंजी मुक्त रहेगी, ऐसे में कंपनी 5जी की नीलामी में भागीदारी करेगी।  (साथ में अभिजित लेले)

First Published - November 11, 2021 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट