facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

सुधार की विस्तृत योजना पर काम कर रही वोडा-आइडिया

Last Updated- December 11, 2022 | 11:36 PM IST

वोडाफोन आइडिया विस्तृत पुनर्गठन योजना पर काम कर रही है, जिसके तहत कंपनी को नया वित्तीय निवेशक मिलेगा, प्रवर्तक कुमार मंगलम बिड़ला  अतिरिक्त निवेश करेंगे और कंपनी के कर्ज का पुनर्गठन भारतीय बैंक करेंगे।
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, कंपनी के पूरे वित्तीय पुनर्गठन पर नए निवेशकोंं व बैंकों संग एकसाथ बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा, भारत सरकार एजीआर बकाए के भुगतान पर मोहलत दे रही है, ऐसे में कंपनी की देनदारी पर स्पष्टता दिख रही है। प्रवर्तक व नए निवेशक से नई इक्विटी मिलने के बाद परिचालन उपयुक्त यानी व्यवहार्य बन जाएगा।
अधिकारी ने कहा, बिड़ला अपनी व्यक्तिगत क्षमता से कितनी रकम लगाएंगे, यह स्पष्ट नहीं है क्योंंकि यह दो चीजों पर निर्भर होगा – नए निवेशकों की तरफ से लगाई जाने वाली रकम और बैंकों की तरफ से ली जाने वाली कटौती।
अधिकारी ने कहा, एबीजी समूह के बदले कंपनी में हिस्सेदारी संभालने वाली ग्रासिम की हिस्सेदारी घट जाएगी। प्रवर्तक की तरफ से इक्विटी  लगाए जाने के बाद बिड़ला अपनी हिस्सेदारी 27 फीसदी पर बनाए रख सकते हैं।
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में 44.3 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली वोडाफोन पीएलसी कंपनी में निवेश नहीं करेगी और उसकी हिस्सेदारी घटेगी। इस बारे में जानकारी मांगे जाने पर आदित्य बिड़ला के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से मना कर दिया।
बैंंकिंग सूत्र ने कहा, वोडा-आइडिया के कर्ज पर काफी समय से बातचीत हो रही है, लेकिन अभी तक कंपनी के कर्ज इक्विटी में बदलने की कोई पेशकश नहीं हुई है। कंपनी का कर्ज इस साल अगस्त में 37,562 करोड़ रुपये था और यह जानकारी केयर के बयान से मिली है। कंपनी का ऋणपत्र 13 दिसंबर को पुनर्भुगतान के लिए आ रहा है और कंपनी को उम्मीद है कि वह बॉन्डधारकों को समय से भुगतान कर देगी। कंपनी को दिसंबर से अगले साल मार्च तक बॉन्डधारकों को 6,000 करोड़ रुपये चुकाना है। वोडा-आइडिया शेयर 4.26 फीसदी की गिरावट के साथ 9.88 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 12 नवंबर को होगी, जिसमें सितंबर तिमाही के नतीजे पर चर्चा होगी।
पिछले साल सितंबर में कंपनी के बोर्ड ने इक्विटी शेयर जारी कर या कर्ज के जरिए एक या अधिक चरणों में 30,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी थी। हालांकि कंपनी ने कहा कि जुटाई जाने वाली कुल रकम 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं होगी। अब तक कंपनी रकम का इंतजाम नहींं कर पाई है। चूंकि सरकार इस साल मार्च तक के 60,960 करोड़ रुपये के एजीआर बकाए पर मोहलत दे रही है, ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि उसके वित्तीय मानक मौजूदा वित्त वर्ष से ठीक-ठाक सुधरेंगे। अधिकारी ने कहा, मोहलत के कारण अगले चार साल तक पूंजी मुक्त रहेगी, ऐसे में कंपनी 5जी की नीलामी में भागीदारी करेगी।  (साथ में अभिजित लेले)

First Published - November 11, 2021 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट