facebookmetapixel
Stocks to Watch today: Ashok Leyland से लेकर Tata Steel और Asian Paints तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, गुरुवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल ?27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकस

वायकॉम ने डिज्नी का एकाधिकार तोड़ा

Last Updated- December 11, 2022 | 6:17 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा प्रसारण करार करते हुए 2023 से 2027 के बीच आईपीएल के मीडिया अधिकार 48,390 करोड़ रुपये (छह अरब 20 करोड़ डॉलर) में बेचे । भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी अधिकार डिज्नी स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये (57 . 5 करोड़ रुपये प्रति मैच) में खरीदे लेकिन डिजिटल अधिकार रिलायंस की वायकॉम 18 ने 20,500 करोड़ रुपये में अपने नाम किए। वायकॉम ने ‘नॉन एक्सक्लूसिव’ अधिकारों का सी पैकेज भी 2,991 करोड़ रुपये में खरीदा। ए और बी पैकेज में अगले पांच साल के 410 मैच (2023 और 2024 में 74 . 74 मैच , 2025 और 2026 में 84 . 84 मैच और 2027 के 94 मैच) शामिल हैं ।
वायकॉम ने एक समूह के जरिये बोली लगाई जिसमें स्टार इंडिया के पूर्व प्रमुख उदय शंकर (बो​धि ट्री) और जेम्स मर्डोक (लुपा सिस्टम्स) शामिल हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया, ‘ मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि स्टार इंडिया ने भारत के टेलीविजन अधिकार 23,575 करोड़ रुपये में खरीदे। कोरोना महामारी में दो साल जाने के बावजूद बीसीसीआई की संगठनात्मक क्षमता की यह बानगी है ।’ उन्होंने कहा, ‘अपने पहले वर्ष से ही आईपीएल तरक्की का पर्यायवाची रहा है और आज भारतीय क्रिकेट के लिए सुनहरा दिन है जब ब्रांड आईपीएल ने ई-नीलामी के जरिये नई ऊंचाइयों को छुआ है जिसका नतीजा 48,390 करोड़ रुपये है। अब आईपीएल प्रति मैच कीमत के आधार पर दुनिया की दूसरे सबसे बड़ी खेल लीग है ।’
अब आईपीएल मूल्यांकन के आधार पर अमेरिका की नैशनल फुटबॉल लीग, नैशनल बास्केटबॉल लीग और इंगलैंड की इंगलिश प्रीमियर लीग जैसे सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेल आयोजनों के समकक्ष होगा। इसके साथ ही एकल प्रसारक का एकाधिकार भी खत्म हो गया। सोनी ने पहले 10 साल (2008 से 2017) के लिए प्रसारण अधिकार 8,200 करोड़ रुपये में खरीदे थे जबकि स्टार ने अगले पांच साल के लिए 16,347. 50 करोड़ रुपये दिए थे। पैकेज सी में 18 ‘ नॉन एक्सक्लूसिव’ मैचों के अधिकार शामिल थे जिसे वायकॉम 18 ने 2,991.6 करोड़ रुपये में खरीदा यानी प्रति मैच 33.24 करोड़ रुपये। इस पैकेज में 90 मैच हैं। पैकेज डी में विदेशी टीवी और डिजिटल अधिकार थे जो वायकॉम 18 और टाइम्स इंटरनेट ने 1,300 करोड़ रुपये में खरीदे। आईपीएल के प्रत्येक मैच की कीमत में पिछली बार से 100 प्रतिशत बढ़ोतरी है। पिछली बार प्रत्येक मैच 54 . 5 करोड़ रुपये का था जो अब 114 करोड़ रुपये प्रति मैच हो गया है। वैश्विक स्तर पर प्रत्येक मैच 14.61 मिलियन डॉलर का है जो एनएफएल के बाद दूसरे स्थान पर है। एनएफएल का हर मैच 170 लाख डॉलर का है ।    

First Published - June 15, 2022 | 12:31 AM IST

संबंधित पोस्ट