Categories: आईटी

ब्रिटेन के छोटे उद्यमियों ने आईआईएम-ए में लिया प्रशिक्षण

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:21 AM IST

भारत के बाजार में अपना कारोबार शुरू करने से पहले भारतीय बाजार की पेचीदगी को समझने के लिए ब्रिटेन स्थित छोटे एवं मझोले उद्यमी (एसएमई) अब यहां प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (आईआईएम-ए) का रुख कर रहे हैं।
ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी विदेशी एसएमई इकाई के उद्यमियों ने इस संस्थान में प्रशिक्षण हासिल किया है। सप्ताह भर चले ‘इंडियन मार्के ट स्ट्रैटेजीज फॉर यूके एसएमई’ नामक प्रबंधन विकास कार्यक्रम के तहत इन इकाइयों ने भारत में कारोबार चलाने के लिए अपनी मेधा को तराशा है।
आईआईएम-ए के निदेशक (प्रोग्राम) अरविंद सहाय का ने कहा, ‘शुरू में ब्रिटेन के मेयर ने ऐसे प्रशिक्षण पाठयक्रम के लिए हमसे संपर्क किया था जिसके बाद कई एसएमई इकाइयों ने इसमें दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया था कि पाठयक्रम के अंतर्गत हम इन छोटे व्यापारियों को भारतीय बाजार के अनुरूप ढलना सिखाएंगे। ये छोटे व्यापारी भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार को प्रोत्साहित करने और भारतीय बाजार को समझने के लिए प्रतिबद्व हैं।’
ब्रिटेन के दूरसंचार, सूचना सुरक्षा, एफएमसीजी, रक्षा, स्वास्थ और शैक्षिक सेवाएं, दवा, प्रकाशन और इंटरनेट सॉफ्टवेयर सेवाओं जैसे क्षेत्रों की 8-9 एसएमई इकाइयों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया है। इन इकाइयों का कारोबार 5 लाख रुपये से लेकर लगभग 4224 करोड़ रुपये के बीच है।
सहाय का कहना है हम इस पाठयक्रम में व्यापार की विविधताओं, भारत में मूल्य निर्धारण की रणनीतियों, व्यापार के लिए पूंजी और सरकारी नियमों की जानकारी उद्यमियों को मुहैया करा रहे हैं। इस पाठयक्रम से जुड़ने वाले एसएमई में प्रबंध निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कंपनियों के प्रमुख भी शामिल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि संस्थान में इस तरह का पाठयक्रम पहली बार चलाया गया है और यह संस्थान ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आगे जारी रखे जाने के लिए एक मॉडल पर काम कर रहा है।

First Published : April 20, 2009 | 11:01 AM IST