facebookmetapixel
Kotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसामनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलायागोल्डमैन सैक्स ने इन 5 भारतीय स्टॉक्स को ‘कन्विक्शन लिस्ट’ में किया शामिल, 54% तक तेजी का अनुमानम्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्नसर्विसेज की ‘मंदी’ नहीं, बस ‘रफ्तार में कमी’: अक्टूबर में सर्विस PMI घटकर 58.9 पर₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों

टेक महिंद्रा ने अपनाया माइक्रोसॉफ्ट का कोपायलट

टेक महिंद्रा 5,000 डेवलपरों के लिए माइक्रोसॉफ्ट का गिटहब कोपायलट भी तैनात करेगी, जिससे उत्पादकता में 35 से 40 प्रतिशत का इजाफा होने की उम्मीद है।

Last Updated- July 09, 2024 | 10:28 PM IST
Tech Mahindra

देश की सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेवा कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) 15 स्थानों पर 1,200 से ज्यादा ग्राहकों और 10,000 कर्मचारियों के लिए ‘कार्यस्थल अनुभव’ को आधुनिक बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Gen AI) टूल कोपायलट का इस्तेमाल करेगी। कंपनी ने आज यह जानकारी दी।

टेक महिंद्रा 5,000 डेवलपरों के लिए माइक्रोसॉफ्ट का गिटहब कोपायलट भी तैनात करेगी, जिससे उत्पादकता में 35 से 40 प्रतिशत का इजाफा होने की उम्मीद है।

टेक महिंद्रा के मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक मोहित जोशी ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य अत्याधुनिक एआई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए प्रत्येक कर्मचारी को श्रेष्ठता प्रदान करने और नवाचार के लिए सशक्त बनाकर कार्यस्थल अनुभव को नए ढंग से परिभाषित करना है। हम केवल एक ही टूल नहीं अपना रहे हैं, बल्कि हम अपने कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए काम के भविष्य को आकार दे रहे हैं।

माइक्रोसॉफ्ट के साथ यह सहयोग तथा माइक्रोसॉफ्ट 365 के लिए कोपायलट और गिटहब कोपायलट की शुरुआत भी एआई को सभी के लिए सुलभ बनाने की टेक महिंद्रा की प्रतिबद्धता में महत्वपूर्ण कदम है।’

कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के साथ सहयोग के तहत टेक महिंद्रा ने ग्राहकों को एआई टूल की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने में मदद करने के लिए समर्पित कोपायलट की कवायद शुरू की है। इसमें कहा गया है, ‘कवायद में ग्राहकों को मूल्यांकन और तैयारी में मदद करने के लिए कार्यबल प्रशिक्षण शामिल होगा, जो किसी संगठन में हर क्षेत्र और हर कार्य में एआई को सफलतापूर्वक एकीकृत करने के लिए महत्वपूर्ण है।’

First Published - July 9, 2024 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट