भारतीय ओटीटी स्ट्रीमिंग उद्योग के अगले एक दशक में 22-25 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़कर 13-15 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। मीडिया और मनोरंजन पर एक संयुक्त रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) की रिपोर्ट में कहा गया है कि ओटीटी (ओवर-द-टॉप) उद्योग लगातार बढ़ रहा है और सभी प्रकार के सामग्री मुहैया कराने वालों का प्रतिनिधित्व करने वाले 40 से अधिक खिलाडिय़ों के साथ यह क्षेत्र उभरते बाजारों में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी है। सस्ते तेज रफ्तार वाले मोबाइल इंटरनेट के चलते पिछले छह वर्षों में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या दोगुनी हो गई है, जिसके चलते डिजिटल वीडियो स्ट्रीमिंग को मजबूती मिली है। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस जैसे वैश्विक खिलाडिय़ों की पेशकश अमेरिका की तुलना में 70-90 प्रतिशत तक सस्ती हैं।