अपने बुद्धू बक्से पर कुछ महीनों बाद अगर आप कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) देखें, तो चैनल का नाम स्टार प्लस के बजाय सोनी देखकर चौंक मत जाइएगा।
दरअसल मल्टी स्क्रीन मीडिया (जिसका पुराना नाम सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन था) ने इसे बनाने के अधिकार खरीद लिए हैं। कंपनी ने जापानी कंपनी सोनी पिक्चर्स टेलीविजन इंटरनैशनल से ‘हू वांट्स टु बी अ मिलियनेयर?’ गेम शो के अधिकार खरीदे हैं।
सूत्रों के मुताबिक तीन बार केबीसी प्रसारित करने वाली स्टार इंडिया ने यह शो बनाने के लिए सोनी पिक्चर्स के साथ करार आगे नहीं बढ़ाया। यह करार 8 साल के लिए था, लेकिन स्टार इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसका बाजार अब खत्म हो चुका है।
मल्टी स्क्रीन मीडिया के मुख्य कार्य अधिकारी कुणाल दासगुप्ता ने केबीसी बनाने के सौदे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। लेकिन सोनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर बताया कि चैनल को इसके लिए लाइसेंस हासिल हो गया है। लेकिन इस बार शो पेश करने के लिए किसी का नाम तय नहीं हुआ है।
दिलचस्प है कि मल्टी स्क्रीन मीडिया ने चर्चित फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के हिंदी और अंग्रेजी संस्करणों के सैटेलाइट टीवी अधिकार भी खरीद लिए हैं। ऑस्कर के लिए नामांकित यह फिल्म झुग्गी में रहने वाले एक युवा की कहानी है, जो केबीसी जैसे क्विज शो में बड़ी रकम जीतता है।
मुंबई के एक मीडिया विश्लेषक का कहना है कि सोनी स्टार प्लस और कलर्स से पिछड़ गया है और अपने दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए ही उसने ये सौदे किए हैं। सोनी के अधिकारी ने बताया कि चैनल सबसे पहले फिल्म प्रसारित करेगा और उसकी लोकप्रियता को भुनाते हुए केबीसी शुरू कर देगा।
बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में कुणाल दासगुप्ता ने इस बात की पुष्टि की कि कंपनी स्लमडॉग मिलियनेयर के अधिकार 5 साल के लिए खरीद चुकी है। लेकिन उन्होंने कहा, ‘हम 6 महीने बाद ही इस फिल्म का प्रसारण कर पाएंगे।’
हालांकि केबीसी ने स्टार इंडिया की किस्मत बदल दी थी। पहली बार जब अमिताभ बच्चन ने 2000 में इस शो की मेजबानी की थी, तो चैनल पहले नंबर पर पहुंच गया था।
मल्टीस्क्रीन मीडिया ने खरीदे केबीसी के अधिकार
स्टार इंडिया को रुचि नहीं
शो के प्रसारण में कम से कम 6 महीने का इंतजार
स्लमडॉग मिलियनेयर के अधिकार भी सोनी के पास