Categories: आईटी

एग्जीक्यूटिव पाठयक्रमों के लिए प्लेसमेंट अवधि बढ़ी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:11 AM IST

ऐसे में जब प्रमुख भारतीय प्रबंधन सस्थानों (आईआईएम) को दो वर्षीय पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) के प्लेसमेंट से जूझना पड़ रहा है, वहीं देश के प्रमुख बिजनेस स्कूलों को मंदी के बीच एक वर्षीय एग्जीक्यूटिव कार्यक्रमों के छात्रों के लिए नौकरियां सुरक्षित रखने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।
ज्यादातर आईआईएम ने अपने सभी छात्रों को नौकरी मुहैया कराने के लिए कंपनियों को आकर्षित करने के प्रयास में अपने एग्जीक्यूटिव शैक्षिक कार्यक्रमों के लिए फाइनल प्लेसमेंट की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।
प्लेसमेंट प्रक्रिया से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि आईआईएम-लखनऊ (आईआईएम-एल) और आईआईएम-अहमदाबाद (आईआईएम-ए) में प्लेसमेंट सत्र को बढ़ा दिया गया है और यह अभी भी जारी है। आईआईएम-ए सामान्यतया अपनी प्लेसमेंट प्रक्रिया को मार्च तक पूरा कर लेता है, लेकिन इस बार इसके सभी छात्रों को नौकरी मिलनी अभी बाकी है।
अधिकारी ने बताया, ‘हालांकि संस्थान दीक्षांत समारोह के बाद इस संबंध में एक औपचारिक घोषणा जल्द ही कर देगा। इसके कुछ छात्रों को अभी तक नौकरी हासिल नहीं हो सकी है। प्लेसमेंट अप्रैल के अंत तक या फिर अनिश्चित समय के लिए जारी रह सकता है।’
आईआईएम-ए के निदेशक समीर बरुआ ने हाल में ही कहा था कि कम संख्या में छात्रों को अभी नौकरी मिलनी बाकी है। उन्होंने कहा, ‘इस साल के बैच के छात्रों के लिए नौकरी हासिल करने में कुछ दिक्कत आ रही है, लेकिन हमें उम्मीद है कि बाकी सभी छात्रों को नौकरी मिल जाएगी।’
इसी तरह आईआईएम-एल में एक वर्षीय रेजीडेंशियल एग्जीक्यूटिव पाठयक्रम इंटरनेशनल प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एग्जीक्यूटिव्स (आईपीएमएक्स) के पहले बैच के आधे छात्रों को ही अब तक नौकरियां नसीब हो पाई हैं। नोएडा परिसर में 45 छात्रों के बैच के लिए चल रहे इसके मौजूदा फाइनल प्लेसमेंट में लगभग 70 कंपनियां भाग ले चुकी हैं।
आईआईएम-एल के नोएडा कैम्पस में आईपीएमएक्स के अध्यक्ष (प्लेसमेंट) अजय सिंह ने कहा, ‘आईपीएमएक्स छात्रों के लिए फाइनल प्लेसमेंट प्रक्रिया जारी है और हमें उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक और 16 मई को दीक्षात समारोह से पहले हमारे सभी छात्रों को नौकरी हासिल हो जाएगी।
अब 70 कंपनियां हमारे कैम्पस का दौरा कर चुकी हैं और 40-50 फीसदी छात्रों को नौकरी हासिल हो चुकी है। निर्माण, सेवा और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे प्रमुख क्षेत्रों ने कैम्पस का दौरा किया है।’
हालांकि आईआईएम-कलकत्ता अपने पीजीपी बैच के लिए प्लेसमेंट को लेकर तुलनात्मक रूप से अच्छी स्थिति में है। यह संस्थान 2008-09 के एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट कार्यक्रम, पीजीपीईएक्स बैच के लिए 100 फीसदी प्लेसमेंट पूरा कर चुका है।

First Published : April 13, 2009 | 2:55 PM IST