facebookmetapixel
FY26 में 3.2% रहेगी महंगाई, RBI से दर कटौती की उम्मीद: CrisilDividend Alert: घरेलू उपकरण बनाने वाली इस कंपनी ने AGM में ₹5 के डिविडेंड को दी मंजूरी, जानें डिटेल्सDividend Stocks: 250% का तगड़ा डिविडेंड! फार्मा कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेITR Filing: 15 सितंबर तक भरना है इनकम टैक्स रिटर्न, डेडलाइन मिस की तो लगेगा भारी जुर्माना‘पूरा देश आपके साथ है’, हिंसा प्रभावित मणिपुर में बोले PM: अपने बच्चों के भविष्य के लिए शांति अपनाएंमिजोरम को मिला पहला रेलवे लाइन, राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली-आइजोल सीधा जुड़ा; PM ने दिखाई हरी झंडीUpcoming IPO: अगले हफ्ते में खुलेंगे इन कंपनियों के IPO, निवेशक रखें ध्यानघर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसर

बीस करोड़ के विज्ञापन लूटेंगे ‘एक खिलाड़ी, एक हसीना’

Last Updated- December 07, 2022 | 9:08 PM IST

रियलिटी शो का बुखार भारतीय दर्शकों पर से अभी तक उतरा नहीं है और मनोरंजन की चटनी परोसने पर आमादा टेलीविजन चैनल इस बुखार को बखूबी भुना रहे हैं।


टीआरपी रेटिंग में इन शो की जबरदस्त कामयाबी की वजह से उन्हें विज्ञापन भी खूब मिल रहे हैं। इससे चैनलों के वारे न्यारे हो रहे हैं। हाल फिलहाल इस मैदान में उतरे चैनल कलर्स को अपने नए शो से भी ऐसी ही उम्मीद है।

वायकॉम 18 नेटवर्क का यह चैनल जल्द ही एक नया रियलिटी शो ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ लेकर आ रहा है। चैनल को उम्मीद है कि इसमें विज्ञापनों से उसे तकरीबन 20 करोड़ रुपये की कमाई हो जाएगी। चैनल में काम करने वाले सूत्रों के अनुसार चैनल ने पहले ही सैमसंग एलसीडी टीवी, एप्पी फिज, स्ट्रीक्स हेयर कलर, आईसीआई पेंट्स और कोहलर के साथ बतौर सह प्रयोजक करार कर लिया है।

चैनल ने शो के लिए हर विज्ञापनदाता से ज्यादा से ज्यादा 1.5 करोड़ रुपये लिए हैं। अब चैनल लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपये से लेकर 4 करोड़ रुपये तक के लिए टाइटल प्रायोजक और तीन-पांच अतिरिक्त सह-प्रायोजकों की तलाश में है। सूत्रों का कहना है कि आइडिया सेल्युलर और एक बीमा ब्रांड की नजर टाइटल प्रायोजक स्लॉट पर है।

कलर्स पहले ही अपने रियलिटी शोज के साथ दर्शकों को आकर्षित कर पाने में सफल रहा है। मीडिया शोध कंपनी टैम के अनुसार कलर्स की बाजार हिस्सेदारी 31 अगस्त से 6 सितंबर के बीच में 14 प्रतिशत थी, जबकि स्टार की 26 और जीटीवी की 18 प्रतिशत। इसके मुकाबले में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की हिस्सेदारी 8 प्रतिशत, एनडीटीवी इमेजिन की 7 प्रतिशत और 9एक्स की 5 प्रतिशत थी।

एक खिलाड़ी एक हसीना जो 5 सप्ताह (19 एपिसोड) के लिए प्रसारित किया जाएगा, में 6 क्रिकेट खिलाड़ी- एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, दिनेश कार्तिक, इरफान पठान, विनोद कांबली और निखिल चोपड़ा टेलीविजन की अन्य अदाकाराओं के अलावा मोना सिंह, निगार खान, शमा सिंकदर के साथ नाचते हुए देखने को मिलेंगे। इस रियलिटी शो के निर्णायक अभिनेत्री सुष्मिता सेन और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम होंगे।

क्रिकेट के मैदान के अलावा डांसिंग पिच पर क्रिकेट खिलाड़ियों को इस शो में हिस्सा लेने के लिए 15 लाख से 80 लाख रुपये मिलेंगे। उद्योग अनुमानों के अनुसार टीवी के सितारे शो से लगभग 23 लाख से 25 लाख रुपये तक कमाएंगे।

क्रिकेट खिलाड़ियों में हरभजन सिंह और एस श्रीसंत को सबसे अधिक राशि के चेक (लगभग 75 लाख रुपये) इस शो के लिए मिले हैं, जिनके बाद 60 लाख रुपये के साथ इरफान पठान दूसरे स्थान पर हैं। दिनेश कार्तिक और विनोद कांबली दोनों को इसके लिए लगभग 25 लाख  से 30 लाख रुपये मिले हैं, जबकि निखिल चोपड़ा को 10 से 15 लाख रुपये।

इस रकम का भुगतान शो में प्रदर्शन से जोड़ कर किया जाएगा, क्योंकि हर जोड़ा पहले या दूसरे चरण के बाद शो से बाहर होता रहेगा। सूत्रों के मुताबिक क्रिकेट खिलाड़ियों को कम से कम 50 प्रतिशत राशि अदा करने की गारंटी दी गई है।

एक खिलाड़ी एक हसीना कलर्स पर अक्षय कुमार के खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस के बाद तीसरा रियलिटी शो होगा। उद्योग सूत्रों के अनुसार खतरों के खिलाड़ी के हर एपिसोड में अक्षय कुमार ने 1.5 करोड़ रुपये लिए थे, जबकि शिल्पा शेट्टी बिग बॉस-2 के हर एपिसोड के लिए 80 लाख रुपये ले रही हैं। खतरों के खिलाड़ी इस चैनल के लिए बेहद शुभ रहा था। कलर्स का प्रसारण शुरू होने के कुछ  ही समय बाद प्रसारित इस शो ने दर्शकों का प्यार जमकर लूटा था।

First Published - September 17, 2008 | 12:36 AM IST

संबंधित पोस्ट