Categories: आईटी

मोबाइल नंबर एक, मगर नेटवर्क तीन!

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 10:02 PM IST

आपके पास अगर कनेक्शन एयरटेल या किसी भी कंपनी का हो और आप लोकल कॉल तो उसी नेटवर्क से करना चाहते हों, मगर एसटीडी या आईएसडी आपको महंगी लगती हो।


तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। क्योंकि ट्राई जल्द ही आपको वह तोहफा दे सकता है, जिसके तहत आप बिना अपना कनेक्शन बदले किसी और कंपनी के नेटवर्क से एसटीडीआईएसडी कॉल कर सकते हैं। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने इस प्रस्ताव पर चर्चा शुरू कर दी है।


ट्राई के संयुक्त सलाहकार अरविंद कुमार ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि भारती ग्रुप की लोकल कॉल सर्विस की दर ज्यादा सस्ती है जबकि रिलायंस एसटीडी की सस्ती दरें उपलब्ध करवाती है या अगर आईएसडी वीएसएनएल ज्यादा सस्ती मुहैया करवाती है तो उपभोक्ता लोकल कॉल के लिए भारती, एसटीडी के लिए रिलायंस और आईएसडी के लिए वीएसएनएल का प्रयोग एक ही नंबर पर एक साथ ही कर सकते हैं।

First Published : May 8, 2008 | 12:22 AM IST