Categories: आईटी

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गठित की मीडिया कंसल्टिव कमिटी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 1:47 AM IST

सूचना एवं प्रसारण (आई ऐंड बी) मंत्रालय ने मीडिया सहायता के लिए आई ऐंड बी के सचिव की अध्यक्षता में एक मीडिया कंसल्टिव कमिटी का गठन किया है।
इस कमिटी में विभिन्न मीडिया निकायों से प्रतिनिधि शामिल किए गए हैं। यह कमिटी सरकार और विभिन्न मीडिया निकायों के बीच की सेतु के तौर पर काम करेगी।
कमिटी के सदस्य साल में कम से कम दो बार या आवश्यकता के हिसाब से आपस में बैठक करेंगे।

First Published : February 20, 2009 | 3:15 PM IST