Categories: आईटी

शादी भले ही एक बार पर फेरे बार-बार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 7:07 PM IST

अगर आप जिदंगी में एक ही बार होने वाली अपनी शादी और उससे जुड़ी जयमाला या जूता चुराने की रस्मों को फिर से देखना चाहते हैं तो यह मुमकिन हो सकता है।
इसके लिए आपको ज्यादा जद्दोजहद करने की जरूरत नहीं है। बस, अपने कंप्यूटर के सामने बैठकर बटन आपको दबाना होगा और उसके साथ ही आप अपने जीवनसाथी के साथ एक बार फिर से सात फेरे ले सकेंगे।
जी हां, यह कमाल  है परंपरागत भारतीय विवाह पर आधारित ऑन लाइन गेम बनाने वाली कंपनियों का। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इन ऑनलाइन खेलों के प्रति विदेशी दर्शकों की दीवानगी तो सभी हदें पार कर रही है और विदेशी दर्शक संगठित तौर पर होने वाले भारतीय विवाह के मजे बड़े चाव से ले रहे हैं।
7सीज टेक्नोलॉजी के प्रंबध निदेशक एल मारुति का कहना है कि भारतीय विवाह के परंपरागत तरीके पर आधारित इस गेम को विदेशी दर्शकों ने काफी सराहा है। साथ ही उन्होंने उनकी परंपराओं और रीतियों पर आधारित विवाह को भी ऑनलाइन गेम पर उतारने की पेशकश की है।
मारुति ने कहा कि विदेशी दर्शकों की ऐसी मांग को देखते हुए हमने जल्द ही विवाह पर आधारित तीन तरह के खेल लाने की योजना बनाई है। इनमें एक खेल भारतीय दर्शकों और दो दूसरे एशियाई देशों के लिए होंगे। इसके लिए हमने करीब 6 लाख रुपये के निवेश की योजना भी बनाई है। हमें उम्मीद है कि इस साल के मध्य तक ये खेल ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएंगे।
7सीज टेक्नोलॉजी के खेल पोर्टल ऑनलाइनरियल-गेम्सडॉटकॉम पर भारतीय विवाह पर आधारित दो खेल ‘वेड डे्रस मैच’ और ‘इंडियन मैट्रिमनी’ उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि इन खेलों को रोजाना खेलने वालों में से 20 फीसदी विदेशी है।
मुंबई आधारित ऑनलाइन गेम की कंपनी गेम्स 2 विन के सीईओ अशोक केजरीवाल का कहना है कि शादियों पर आधारित ये ऑनलाइन गेम दूसरे ऑनलाइन खेलों की तरह नहीं है जो बाजार में छाए हुए हैं।
इनको खेलने वाला एक विशेष वर्ग है, इसकी वजह से ऑनलाइन गेमों के राजस्व में सीधी बढ़ोतरी हो रही है। गेम्स 2 विन ने भारत में शादी के दिनों के खत्म होने के साथ ही ‘दि ग्रेट इंडियन अरेंज्ड मैरिज’ और ‘दि ब्राइडल ड्रेस अप’ जैसे ऑन लाइन खेलों की शुरुआत की है।

First Published : March 6, 2009 | 1:43 PM IST