facebookmetapixel
PNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करना

दीवाली पर मिलने लगेगा जियोफोन नेक्स्ट

Last Updated- December 11, 2022 | 11:53 PM IST

रिलायंस जियो के नए स्मार्टफोन का इंतजार अब खत्म होने वाला है। जियो और गूगल ने आज घोषणा की कि जियोफोन नेक्स्ट दीवाली पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।
इस स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है। इस 4जी स्मार्टफोन को किस्तों में भी खरीदने का विकल्प दिया गया है। कंपनी के अनुसार ग्राहक 1,999 रुपये का एकमुश्त भुगतान कर इस फोन को ले सकते हैं और बाकी राशि 18 से 24 महीने में 300 से 600 रुपये की मासिक किस्त के जरिये चुका सकते हैं। किस्त का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों को उनकी किस्त के अनुसार दैनिक या मासिक आधार पर मुफ्त डेटा और असीमित वॉयस कॉल की सुविधा भी मिलेगी।
जियोफोन नेक्स्ट को पहले 10 सितंबर को लाने की योजना थी लेकिन चिप की कमी के कारण इसमें देर हुई। इस स्मार्टफोन को दुनिया के सबसे किफायती फोन में एक बताया गया है। हालांकि इसकी कीमत थोड़ी हैरान करने वाली रही क्योंकि उम्मीद की जा रही थी कि यह 4,000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध हो सकता है।
जियो और गूगल का कहना है कि 1,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ यह स्मार्टफोन सामान्य फीचर फोन के दाम के बराबर है। इसके साथ ही कम कीमत वाले फोन को पहली बार किस्तों में खरीदने का विकल्प दिया गया है। यह फोन जियो मार्ट पर भी बिकेगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘135 करोड़ भारतीयों के जीवन को समृद्ध, सक्षम और सशक्त बनाने के लिए डिजिटल क्रांति की शक्ति में मेरा हमेशा गहरा विश्वास रहा है। पहले हमने ऐसा इंटरनेट के माध्यम से किया था और इस बार हम फिर से स्मार्टफोन के जरिये करेंगे।’
गूगल के मुख्य कार्याधिकारी सुंदर पिचई ने कहा, ‘जियोफोन नेक्स्ट किफायती स्मार्टफोन है जिसे, खास तौर पर भारत के लिए तैयार किया गया है। हम यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि लाखों भारतीय अपने जीवन और समुदाय को बेहतर बनाने के लिए इस फोन का किस तरह से इस्तेमाल करते हैं।’ इस फोन में दो सिम लगाए जा सकते हैं।

First Published - October 29, 2021 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट