भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने नवंबर में क्रमश: 20.1 लाख तथा 13 लाख मोबाइल ग्राहकों को जोड़ा है। वोडाफोन आइडिया (वी) के ग्राहकों की कमी जारी है और नवंबर में इसके ग्राहक आधार में 18 लाख तक की कमी आई है।
सितंबर में 1.9 करोड़ ग्राहकों की गिरावट दर्ज करने के बाद जियो के लिए यह लगातार दूसरा सकारात्मक महीना है। नवंबर के अंत तक जियो का ग्राहक आधार 42.86 करोड़ था।
अक्टूबर में करीब पांच लाख ग्राहकों का नुकसान दर्ज किए जाने के बाद एयरटेल ने भी अपनी खोई हुई जमीन दोबारा हासिल कर ली। नवंबर में इसने 13.1 लाख नए वायरलेस उपयोगकर्ता जोड़े थे और इसका कुल ग्राहक आधार 35.52 करोड़ था।
वोडाफोन आइडिया का ग्राहक आधार 26.71 करोड़ रहा, क्योंकि इसने 18 लाख से ज्यादा उपयोगकर्ता गंवा दिए। इन तीनों सेवा प्रदाताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में वृद्धि दर्ज की है।
नवंबर में कुल मिलाकर वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या में 0.10 प्रतिशत का इजाफा दर्ज हुआ है। महीने के आखिर में ग्राहकों की कुल संख्या 1.16 अरब रही।
ट्राई ने कहा कि गुजरात, मुंबई, दिल्ली, कर्नाटक, असम, कोलकाता, उत्तर प्रदेश (पूर्व) और हरियाणा को छोड़कर अन्य सभी सेवा क्षेत्रों ने नवंबर में अपने वायरलेस ग्राहकों में वृद्धि दिखाई है।