Categories: आईटी

आईटी सेक्टर एफपीआई के लिए सबसे बड़ा अंडरवेट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:57 AM IST

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिए सबसे बड़ा अंडरवेट सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र है, जिसमें मूल्यांकन रिकॉर्ड स्तरों के आसपास मंडरा रहा है। अप्रैल के अंत में, एफपीआई के कुल इक्विटी निवेश का 13.5 प्रतिशत हिस्सा आईटी सेक्टर में था। एमके अल्टरनेट ऐंड क्वांटीटेटिव रिसर्च द्वारा कराए गए विश्लेषण के अनुसार, यह एमएससीआई इंडिया इंडेक्स में सेक्टर के भारांक के मुकाबले 390 आधार अंक कम है। इससे पहले, इस साल निफ्टी आईटी सूचकांक के लिए पिछला 12 महीने का पी/ई अनुपात पहली बार 30 गुना के पार पहुंच गया था। मौजूदा समय में, यह सूचकांक 20 गुना के ऐतिहासिक औसत के मुकाबले 28 गुना के पीई मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है। हालांकि कई विश्लेषक आईटी क्षेत्र पर सकारात्मक हैं, क्योंकि यह इस साल अब तक प्रमुख सूचकांक निफ्टी के अनुरूप है। ऐक्सिस सिकयोरिटीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘आईटी क्षेत्र घरेलू चुनौतियों से गैर-प्रभावित रहेगा और इसे भारतीय कंपनियों की डिजिटलीकरण पहलों का लाभ भी मिलेगा।’ कुछ विश्लेषकों का कहना है कि एफपीआई द्वारा यूडब्ल्यू यानी अंडरवेट नजरिया इस क्षेत्र में शेयरों के लिए अनुकूल साबित होगा।
 

First Published : May 10, 2021 | 11:17 PM IST