facebookmetapixel
Bihar Exit Polls of Poll: NDA को बंपर बहुमत, पढ़ें- किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमानBihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठप

हुआवे चाहे ट्रस्टेड पोर्टल का ऐक्सेस

Last Updated- December 12, 2022 | 3:22 AM IST

दूरसंचार गियर बनाने वाली चीन की प्रमुख कंपनी हुआवे टेक्नोलॉजिज ने सरकार के ‘ट्रस्टेड टेलीकॉम पोर्टल’ के ऐक्सेस के लिए मंजूरी मांगी है ताकि वह उन दूरसंचार उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा कर सकेगी जिन्हें दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने उससे खरीदने के लिए सहमति जताई है। यह पोर्टल 15 जून को लाइव हो चुका है।
हुआवे की इस पहल को काफी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। इस मामले के करीबी सूत्रों बताया कि चीन की दूरसंचार कंपनियों की व्याख्या के अनुसार, दूरसंचार क्षेत्र पर नए राष्ट्रीय सुरक्षा निर्देश किसी भी तरह से उन्हें निजी दूरसंचार कंपनियों के लिए दूरसंचार उपकरणों की बिक्री प्रक्रिया में भाग लेने से नहीं रोकता है।
कंपनी फिलहाल इस मामले में सरकार के जवाब का इंतजार कर रही है। उसने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार किया।
राष्ट्रीय सुरक्षा निर्देश के तहत सभी सेवा प्रदाताओं के लिए अनिवार्य किया गया है कि वे मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) से खरीदी जाने वाले सभी नए दूरसंचार उपकरणों पर विश्वसनीय उत्पाद और विश्वसनीय स्रोत का स्टांप लगवाएं। उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, इसका उद्देश्य मुख्य तौर पर चीन के दूरसंचार उत्पादों पर करीब नजर रखना और यह सुनिश्चित करना है कि हुआवे और जेडटीई जैसी दूरसंचार कंपनियों नए उपकरणों, विशेष तौर पर 5जी उपकरणें की
बिक्री के लिए हतोत्साहित किया जा सके।
दूरसंचार कंपनियां यदि नए उपकरणों की खरीदारी करना चाहती हैं तो नई प्रक्रिया के तहत उन्हें मंजूरी के लिए उत्पादों के विवरण के साथ आवेदन करना होगा। साथ ही वेंडरों को उत्पादों के स्रोत और उनमें लगे विभिन्न कलपुर्जों के बारे में विस्तृत जानकारी देनी होगी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल की अध्यक्षता में दूरसंचार पर राष्ट्रीय सुरक्षा समिति यह निर्धारित करेगी कि वह उपकरण विश्वसनीय और विश्वसनीय स्रोत से है।
यह नया आदेश उन प्रतिबंधों के समान है जो अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों ने भी चीनी गियर के आयात पर इस आशंका से लगाए हैं कि वे उनके दूरसंचार बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए जोखिम पैदा कर सकते हैं। पिछले साल भारत और चीन के बीच सीमा पर संघर्ष और दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास को देखते हुए देश में चीनी दूरसंचार गियर और विशेष रूप से 5जी के लिए उपकरणों पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठने लगी है।
सरकार ने नियमों में एक शर्त यह भी लगाई है कि भारत के पड़ोसी देशों की कंपनियों को सार्वजनिक खरीद निविदाओं में भाग लेने की अनुमति तभी दी जाएगी जब वे सक्षम प्राधिकारी के समक्ष पंजीकृत हों। इससे बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क के अनुबंध के लिए बोली प्रक्रिया से चीन की कंपनियों को प्रभावी तौर पर अलग कर दिया गया। उसके बाद चीनी गियर विनिर्माताओं को मौजूदा 5जी परीक्षणों में भाग लेने से भी बाहर रखा गया है, भले ही हुआवे जैसी कंपनियां शुरू में भारतीय दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के साथ क्यों न जुड़ी रही हों।
हालांकि कुछ गैर-चीनी मूल उपकरण विनिर्माता भी नए नियम को लेकर चिंतित हैं। दूरसंचार गियर बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनकी कंपनी कुछ उपकरणों की खरीद चीन से अथवा अन्य देशों में मौजूद चीनी कंपनियों से करती है।

First Published - June 23, 2021 | 11:44 PM IST

संबंधित पोस्ट