Categories: आईटी

गूगल से करो फ्री एसएमएस

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 11:03 PM IST

एसएमएस आधारित सर्च इंजन के बाद गूगल लैब्स ने भारत में अपना गूगल एसएमएस चैनल का टेस्ट लॉन्च किया है। इस सेवा से मुफ्त गु्रप एसएमएस भेजे जा सकते हैं।


गूगल इसे देसी बाजार में पेश करने में जुटी हुई है। इसके बाद गूगल का इरादा इसे विदेशों में भी लॉन्च करने का है। यह गूगल एसएमएस चैनल अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में उपलब्ध होगा। हालांकि अभी इसे बाजार में नहीं उतरा गया है और इसे लॉन्च करने की आधिकारिक तिथि की घोषणा भी अब तक नहीं की गई है।

एसएमएस चैनल की पूरी योजना गूगल इंडिया लैब्स ने ही बनाई थी। गूगल इंडिया के प्रमुख (शोध व विकास) प्रसाद राम का कहना है, ‘दरअसल एसएमएस चैनल को तैयार करने की हमारी कोशिशों की वजह 25 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं को चैनल के साथ जोड़ना है जिनकी पहुंच सूचनाओं तक नहीं है।’

ग्रुप एसएमएस मुहैया कराई वाली दूसरी कंपनियों की तरह गूगल का एसएमएस चैनल इसमें कोई विज्ञापन नहीं जोड़ेंगे। इसकी वजह से ग्रुप पब्लिशर्स 160 अक्षर तक  का मैसेज दे सकते हैं। गूगल एसएमएस चैनल के लॉन्च प्रसाद दूसरे तरह के विज्ञापनों की कमाई के मौके को खारिज नहीं करते हैं।

उनका कहना है, ‘इस चैनल के लिए मुनाफे की राह तैयार करने के लिए बैनर विज्ञापनों और उससे जुड़ी मार्केटिंग का तरीका भी अपनाया जा सकता है।’ फिलहाल गूगल अपने पब्लिशर्स को व्यक्तिगत स्तर पर एसएमएस चैनल बनाने की इजाजत भी देगा जिसे दूसरे उपभोक्ता भी इस्तेमाल कर सकेंगे। लेकिन इससे पहले वैध मोबाइल नंबर का पंजीकृत होना भी जरूरी है।

गूगल को उम्मीद है कि एनजीओ, कॉरपोरेट जगत, स्कूल और संस्थानों के लिए यह बेहद उपयोगी साबित होगा। संस्थानों से जुड़े लोग ग्रुप एसएमएस बनाकर जरूरी सूचनाओं को एक दूसरे के साथ बांट सकते हैं।

प्रसाद राम का कहना है, ‘गूगल बिल्कुल इसी तरह की मोबाइल सेवाओं का बेहतर भविष्य देख रहा है। इस काम को इंडिया लैब्स की ओर से जारी रखा जाएगा और घरेलू बाजार के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए भी इसे पेश किया जाएगा।’

अब ग्राहक अधिकतम 30 चैनलों की सेवा ले सकते हैं लेकिन एक ग्राहक एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 10 एसएमएस ही पा सकेगा। हालांकि यह नियम बाद में बदल भी सकता है। इसके तहत ग्राहकों को यह सुविधा दी गई है कि वह जिस समय पर इन एसएमएस को पाना चाहते हैं, इसका निर्धारण वे खुद ही कर सकते हैं।

प्रसाद बेहद उत्साह में कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि एक नए चैनल को तैयार करना आसान है और इसमें आप किसी साइट का लिंक भी जोड़ सकते हैं जिसके जरिए आप ताजातरीन खबरों को भी पा सकते हैं।’

दिलचस्प बात यह है कि कंटेट पब्लिशर्स को अपने ग्रुप में एसएमएस भेजने के लिए मोबाइल फोन की भी जरूरत नहीं पड़ती है। गूगल एसएमएस चैनल पर एक ऑप्शन होगा जिसके जरिए आप मैसेज को सीधे वेबसाइट के जरिए भेज सकते हैं।

First Published : October 7, 2008 | 11:47 PM IST