Categories: आईटी

ऑस्कर की रोशनी के बावजूद अंधेरा कायम!

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 2:05 AM IST

मुंबई की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों पर बनी फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के आठ ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर जहां पूरा देश खुशियां मना रहा है, वहीं इस फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले लड़कों के घर वाले ऑस्कर पुरस्कार से अनजान हैं।
फिल्म में लतिका की भूमिका निभाने वाली रुबिना और जमाल की भूमिका में दिखाई देने वाला अजहरुद्दीन के घर वालों को ऑस्कर के बारे में तो पता नहीं है लेकिन धारावी और मुंबई की अन्य झुग्गी बस्तियों में जश्न का माहौल जरूर है।
इन दोनों के घर की स्थिति लगभग एक जैसी है। अजहरुद्दीन इस्माइल के पिता बीमार हैं और पैर टूटा होने की वजह से पिछले छह महीनों से रुबिना के पिता घर पर बेरोजगार बैठे हैं। यानी बच्चों की मेहनत से आने वाली रकम से ही घर का खर्च चलने वाला है।
फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड जीत गई, लेकिन इन बच्चों को मिलने वाला मेहनताना अभी भी राज बना हुआ है। सूत्रों के अनुसार रुबिना को एक साल के लिए लगभग 36 हजार और अजहर को एक लाख 23 हजार रुपये दिये गए हैं।
रुबिना की मां मुन्नी कुरैशी को कुल कितना मेहनताना मिला, इस बात को साफ-साफ न कहते हुए कहती है कि फिल्म का नाम तो बहुत हो गया लेकिन हमारे बच्चों को मेहनत के हिसाब से बहुत कम पैसा दिया गया है। 
दूसरी ओर अजहर के घर का हाल अपने आप में बताता है कि गरीबी क्या होती है? अजहर की मां शमीन इस्माइल कहती हैं कि हम चाहते हैं कि मेरे बच्चे की हर ख्वाहिश पूरी हो और इतना पैसा मिले कि मैं अपने पति का इलाज करवा सकूं।

First Published : February 23, 2009 | 10:34 PM IST