Categories: आईटी

साइबर सुरक्षा की अनुपालन तिथि बढ़ी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:56 PM IST

इंडियन कंप्यूटर एनर्जी रिस्पॉन्स टीम (सीईआरटी-आईएन) ने सूक्ष्म, छोटे व मझोले उद्यमों (एमएसएमई), डेटा सेंटरों, वर्चुअल प्राइवेट सर्वर (वीपीएस) प्रोवाइडरों, क्लाउड सेवा प्रदाताओं और वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क सर्विसेज (वीपीएन) प्रोवाइडरों के लिए अप्रैल में जारी साइबर सुरक्षा मानकों के अनुपालन की तिथि बढ़ाकर 25 सितंबर कर दी है।
सीईआरटी-आईएन ने सबस्क्राइबर्स या कस्टमर्स के ब्योरे के प्रमाणीकरण की व्यवस्था लागू करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है।
अन्य कंपनियों को पहले की अंतिम तिथि 27 जून का पालन करना होगा। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उद्योग को साइबर सुरक्षा दिशानिर्देशों को लागू करने की क्षमता विकसित करने में सक्षम बनाने हेतु यह फैसला किया गया है।
28 अप्रैल को जारी दिशानिर्देशों में सेवा प्रदाताओं के लिए अनिवार्य किया गया है कि वे हर सूचना और संचार तकनीक (आईसीटी) का रिकॉर्ड न्यूनतम 180 दिन के लिए रखें।

First Published : June 29, 2022 | 1:12 AM IST