Categories: आईटी

ब्रॉडबैंड कनेक्शन में तेजी लाए बीएसएनएल: राजा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:05 AM IST

केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ए राजा ने कहा है कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को देश भर में 2010 तक 2 करोड़ ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने  का राष्ट्रीय लक्ष्य पूरा करने के लिए अपनी इस सेवा को मजबूत करना चाहिए।


राजा ने कहा कि देश में ब्रॉडबैंड कनेक्शन की धीमी वृध्दि दर के संदर्भ में यह सुझाव दिया। सम्मेलन में बीएसएनएल के सभी सर्किलों के प्रमुख मौजूद थे। मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल को दूरसंचार क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करने के लिए 30 फीसदी बाजार पर कब्जा करना होगा।

इसके अलावा उसे अपनी सेल्युलर और ब्रॉडबैंड सेवाओं में सुधार लाना होगा। राजा ने कहा, ‘भारत में हर साल लगभग 10 अरब डालर यानी करीब 43000 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है। आने वाले तीन-चार साल में यह निवेश राशि 15 अरब डालर यानी लगभग 64500 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। ‘

First Published : May 23, 2008 | 11:09 PM IST