अमेरिका लगाएगा चीनी ऐप पर प्रतिबंध

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 5:10 AM IST

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने सोमवार को कहा कि उनका देश अमेरिका टिकटॉक सहित विभिन्न चीनी सोशल मीडिया ऐप पर प्रतिबंध लगाने पर ‘निश्चित तौर से’ विचार कर रहा है और कहा कि ये ऐप चीन सरकार के साथ डेटा साझा करते हैं। हालांकि टिकटॉक ने इस आरोप को नकारा है।
पोम्पिओ ने फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘मैं राष्ट्रपति (डॉनल्ड ट्रंप) के सामने यह बात रखना नहीं चाहता लेकिन यह ऐसा है, जिसपर हम विचार कर रहे हैं।’ अमेरिकी नीतिनिर्माताओं ने टिकटॉक पर उपयोगकर्ताओं के डेटा को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताओं को उठाया है तथा उनका कहना है कि वे घरेलू कंपनियों के लिए चीन के कानून को लेकर चिंतित हैं, जिसके तहत चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा नियंत्रित खुफिया कार्यों के लिए कंपनियों को सहयोग करना होगा। पोम्पिओ ने कहा कि अमेरिकियों को चीन स्थित बाइटडांस कंपनी के स्वामित्व वाले लघु-वीडियो ऐप का उपयोग करते समय सतर्क रहना चाहिए। यह पूछने पर कि क्या वह लोगों से टिकटॉक डाउनलोड करने की सिफारिश करेंगे तो पोम्पिओ ने कहा, ‘अगर आप चाहते हैं कि आपकी निजी जानकारी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के हाथों में जाए, तो ऐसा कर सकते हैं।’ इन टिप्पणियों के जवाब में, टिकटॉक ने बताया कि उसने चीन को कभी भी उपयोगकर्ता संबंधी डेटा प्रदान नहीं किया है।
टिकटॉक हॉन्गकॉन्ग में बंद करेगा सेवाएं 
फेसबुक, व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, गूगल एवं ट्विटर के बाद छोटे वीडियो वाले ऐप टिकटॉक ने भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पर सवाल उठाते हुए मंगलवार को कहा कि वह भी हॉन्गकॉन्ग में अपनी सेवाएं फिलहाल बंद करने जा रहा है। यह विवादस्पद कानून पिछले सप्ताह हॉन्गकॉन्ग में लागू किया गया था। फेसबुक, व्हाट्सऐप और टेलीग्राम पहले ही कह चुकी हैं कि वे कानून प्रवर्तन एजेंसियों से उपयोगकर्ता डेटा साझा करने संबंधी अनुरोध स्वीकार नहीं करेंगी। हॉन्गकॉन्ग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत पुलिस को व्यापक अधिकार प्राप्त हैं, जिसके तहत उन्हें बिना वारंट के तलाशी लेने, संदिग्धों को शहर छोडऩे से रोकने और संचार बाधित करने समेत अन्य कार्रवाई करने की अनुमति होगी। रॉयटर्स

First Published : July 7, 2020 | 11:07 PM IST