Categories: आईटी

एमेजॉन ने बॉलीवुड पर खेला दांव

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:56 AM IST

एमेजॉन की दिग्गज स्ट्रीमिंग कंपनी प्राइम वीडियो ने भारत में फिल्म निर्माण में उतरने की घोषणा करते हुए बुधवार को कहा कि कंपनी एक बॉलीवुड फिल्म का सह निर्माण करेगी। भारत एमेजॉन के सबसे तेजी से वृद्धि करने वाले प्राइम वीडियो बाजार में से एक है जिसके बारे में कंपनी के संस्थापक जेफ  बेजोस ने कहा है कि यहां कंपनी का प्रदर्शन पूरी दुनिया के मुकाबले सबसे बेहतर है। एमेजॉन प्राइम वीडियो और और दो अलग-अलग स्टूडियो ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘राम सेतु’ के निर्माण की घोषणा की है हालांकि फिल्म रिलीज की तारीख का कोई जिक्र नहीं किया गया है।
एमेजॉन प्राइम वीडियो इंडिया में सामग्री प्रमुख विजय सुब्रमण्यम ने कहा, ‘हमें एक ऐसी फिल्म के निर्माण में सहयोग करने में खुशी हो रही है जो भारतीय विरासत पर रोशनी डालती है।’ फिल्म का नाम तमिलनाडु को पड़ोसी देश श्रीलंका से जोडऩे वाले उस पुल पर आधारित है जिसे रामायण काल में चूना पत्थर से बनाया गया था। 
भारतीय पौराणिक कथाओं के मुताबिक इस पुल का निर्माण भगवान राम ने कराया था। एमेजॉन के प्राइम लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत 999 रुपये में साल भर ग्राहकों को मुफ्त डिलिवरी के साथ-साथ, मुफ्त संगीत और मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है। कारोबारी संभावनाओं के बावजूद भारत वह बाजार भी है जहां एमेजॉन को हाल ही में अपनी वेब सीरीज ‘तांडव’ में कुछ दृश्यों में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए सार्वजनिक माफी जारी करनी पड़ी थी ।
इस विवाद ने बॉलीवुड, एमेजॉन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स जैसे प्रतिस्पद्र्धियों को इस बात के लिए सतर्क कर दिया है कि इस प्रमुख बाजार के लिए कोई सामग्री तैयार होने पर उस पर बारीक नजर रखी जाए ताकि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हों।

First Published : March 17, 2021 | 11:27 PM IST