दूरसंचार ऑपरेटरों रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने गुरुवार को उस स्पेक्ट्रम के लिए अग्रिम भुगतान किया, जो उन्होंने हाल मेंं समाप्त नीलामी में खरीदे हैं। समझा जाता है कि रिलायंस जियो ने 15,019 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल ने 6,323 करोड़ रुपये और वोडा-आइडिया ने 574 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
रिलायंस जियो 4जी स्पेक्ट्रम नीलामी में सबसे बड़ी बोलीदाता के तौर पर उभरी। इस तरह से उसने भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को बड़े अंतर के साथ पीछे छोड़ दिया। दो दिन की नीलामी में केंद्र सरकार को 77,815 करोड़ रुपये मिले। यह रकम हालांकि सरकार की उम्मीद से ज्यादा है, लेकिन कुल रकम बिक्री के लिए रखे गए 3.92 लाख करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम से काफी कम है। स्पेक्ट्रम की बिक्री आधार कीमत पर कुछ तरजीही बैंडों में की गई। 2308 मेगाहट्र्ज, 855.60 मेगाहट्र्ज में उपलब्ध कुल स्पेक्ट्रम इस नीलामी में बेचे गए। मात्रा लिहाज से 37 फीसदी स्पेक्ट्रम और मूल्य के लिहाज से 19 फीसदी स्पेक्ट्रम बेचे गए।