कंपनियां

तय हो गई अनंत अंबानी की सैलरी, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

अनंत अंबानी पिछले 10 साल से रिलायंस से जुड़े हैं। 2015 से वे कंपनी में सक्रिय हैं और उन्होंने खासतौर पर ऑयल-टू-केमिकल (O2C) बिजनेस में काम किया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 29, 2025 | 4:13 PM IST

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd – RIL) ने चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी को कंपनी का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (Executive Director) नियुक्त किया है। अब उन्हें सालाना ₹10 करोड़ से ₹20 करोड़ तक का वेतन (Annual Salary) मिलेगा और इसके साथ कई तरह की सुविधाएं और लाभ (Perks and Benefits) भी दिए जाएंगे।

पोस्टल बैलट (Postal Ballot) के जरिए शेयरधारकों से मंजूरी मांगी गई है। इससे पहले अगस्त 2023 में अनंत, उनके भाई आकाश अंबानी (Akash Ambani) और बहन ईशा अंबानी (Isha Ambani) को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (Board of Directors) में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (Non-Executive Director) के रूप में शामिल किया गया था।

पहले क्या मिल रहा था?

नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में तीनों को वेतन नहीं मिलता था, लेकिन उन्हें हर साल ₹4 लाख सिटिंग फीस (Sitting Fee) और करीब ₹97 लाख का प्रॉफिट कमीशन (Profit Commission) दिया जाता था।

यह भी पढ़ें…अनिल अंबानी की रिलायंस पावर का ग्लोबल मिशन तेज, विदेशों में 1500 MW के पावर प्रोजेक्ट्स के लिए लगाई बोली

अब अनंत अंबानी को क्या-क्या मिलेगा?

रिलायंस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, अनंत को ये सुविधाएं मिलेंगी:

  • सालाना ₹10 से ₹20 करोड़ का वेतन (Salary)
  • घर (फर्निश्ड या अनफर्निश्ड) या हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance – HRA)
  • हाउस मेंटेनेंस, बिजली-पानी और फर्नीचर का खर्च
  • खुद और परिवार के लिए लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC)
  • बिजनेस ट्रिप पर यात्रा, रहने और खाने का खर्च (पत्नी और सहायक के लिए भी)
  • कंपनी की तरफ से गाड़ी और कम्युनिकेशन सुविधाएं (Communication Perks)
  • मेडिकल खर्चों की प्रतिपूर्ति (Medical Reimbursement) और सुरक्षा व्यवस्था
  • इसके अलावा, कंपनी के मुनाफे पर बोनस या कमीशन (Profit-Based Commission) भी मिलेगा।

अनंत अंबानी की भूमिका क्या रही है?

अनंत अंबानी पिछले 10 साल से रिलायंस से जुड़े हैं। 2015 से वे कंपनी में सक्रिय हैं और उन्होंने खासतौर पर ऑयल-टू-केमिकल (O2C) बिजनेस में काम किया है। वे रिफाइनरी संचालन, क्रूड ऑयल सोर्सिंग, और अन्य तकनीकी पहलुओं में अनुभव रखते हैं। अब वे कंपनी के नए ऊर्जा प्रोजेक्ट्स (New Energy Projects) जैसे गिगाफैक्ट्री, विनाइल चेन और स्पेशलिटी पॉलिएस्टर्स पर काम कर रहे हैं।

समाज सेवा और पर्यावरण में भी रुचि

अनंत, बिजनेस के साथ-साथ समाज सेवा में भी सक्रिय हैं। वे सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल और वन्यजीव संरक्षण की पहल ‘वंतारा’ (Vantara Wildlife Initiative) से जुड़े हैं, जो लुप्तप्राय जानवरों को बचाने और उनके संरक्षण का काम करता है।

RIL की उत्तराधिकार योजना (Succession Plan)

रिलायंस ग्रुप में अगली पीढ़ी को तैयार करने की योजना के तहत:

  • आकाश अंबानी – जियो इंफोकॉम के चेयरमैन हैं।
  • ईशा अंबानी – रिटेल और ई-कॉमर्स बिजनेस की प्रमुख हैं।
  • अनंत अंबानी – एनर्जी और न्यू प्रोजेक्ट्स को संभाल रहे हैं।

तीनों भाई-बहन जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के बोर्ड में भी शामिल हैं।

रिलायंस का मानना है कि अनंत की नियुक्ति से कंपनी को फायदा होगा और यह निर्णय कंपनी के हित में (In the interest of the company) है। इससे कंपनी की दीर्घकालिक विकास योजनाओं को मजबूती मिलेगी।

 

First Published : June 29, 2025 | 4:13 PM IST