आईपीएल का जादू इलेक्ट्रॉनिक बाजार पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 11:42 PM IST

आईपीएल लीग से कंज्यमर इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की खपत 30 फीसदी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।


45 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भी लोगों की वही दिवानगी देखने को मिल रही है जैसी पिछले साल  आईसीसी वर्ल्ड कप को लेकर थी। दिलचस्प बात यह है कि इस आईपीएल सीजन के दौरान टीवी खरीदने वालों में सबसे आगे रेस्तरां, फास्ट फूड सेंटर्स और शॉपिंग मॉल्स ही रहे हैं।


उद्योग विशेषज्ञों के मुताबिक कोलकाता में कुल मिलाकर लगभग 10,000 हजार रेस्तरां और फास्ट फूड सेंटर्स हैं। इनमें से लगभग 25 फीसदी रेस्तरां और फास्ट फूड सेंटर्स ने आईपीएल के दौरान लोगों को अकर्षित करने के लिए नए एलसीडी या फ्लैट पैनल टेलीविजन खरीदे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक 18 अप्रैल को आईपीएल शुरू होने के बाद से ही कोलकाता में 2000 से भी ज्यादा टीवी सेट्स बिक चुके हैं।


कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली सैमसंग ने आईपीएल के दौरान एलसीडी और कलर टीवी की पूरी शृंखला ही लॉन्च की है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भी गर्मी के इस सीजन के दौरान बिक्री में लगभग 25 फीसदी का इजाफा होने की उम्मीद कर रही है।


सैमसंग इंडिया के उप-प्रबंध निदेशक आर जुत्शी ने कहा, ‘एलसीडी और कलर टीवी की नई शृंखला लॉन्च होने के बाद हमें अप्रैल से शुरू होने वाली तिमाही में लगभग 30 फीसदी ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद है।’ एलजी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘क्रिकेट और फुटबॉल के बड़े टूर्नामेंटों के दौरान हमेशा से ही बिक्री में इजाफा हुआ है। इस गर्मी के सीजन के दौरान कलर टेलीविजन की कम कीमत और हाई एंड श्रेणी के टेलीविजन की बिक्री में हम लगभग 25 फीसदी तक इजाफा होने की उम्मीद है।’


आईपीएल के दौरान लोगों को आकर्षित करने के लिए शॉपिंग मॉल भी अब एलसीडी और फ्लैट पैनल टीवी लगा रही है। एलिन रोड स्थित फोरम मॉल के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम यह बात समझते हैं कि अगर हम लोगों को मैच देखने के साधन मुहैया नहीं कराएंगे तो लोग मैचों के दौरान शॉपिंग के लिए नहीं निकलेंगे। इसीलिए हम मॉल के बीचोंबीच एलसीडी स्क्रीन लगा देते हैं जिससे लोग ज्यादा देर तक शॅपिंग मॉल में रहें।’


कोलकाता में ई-जोन और ई-मॉल जैसे कंज्यूमर रिटेलर शोरुमों ने हाई एंड श्रेणी के टेलीविजन की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 60 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है। हाई एंड श्रेणी में 50 हजार रुपये से ज्यादा की कीमत वाले टेलीविजन की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है। छोटे टीवी भी अच्छे बिक रहे हैं।

First Published : May 15, 2008 | 12:42 AM IST