हैदराबाद की इंजीनियरिंग और भौगोलिक सूचना मुहैया कराने वाली कंपनी इन्फोटेक इंटरप्राइजेज लिमिटेड के जनवरी-मार्च की तिमाही के दौरान शुद्ध मुनाफे में 28.68 फीसदी की कमी दर्ज की है।
कंपनी का शुद्ध मुनाफा इस तरह 18.55 करोड़ रुपये तक सिमट गया। ठीक एक साल पहले कंपनी को 26.01 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इसकी वजह रही वायदे कारोबार में 30.96 करोड़ रुपये का मार्क-टू-मार्केट घाटा।
हालांकि, इस दौरान कंपनी के राजस्व में 25.39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 234.97 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल कंपनी को 187.39 करोड़ रुपये की कुल कमाई हुई थी। कंपनी के परिचालन मुनाफे में भी 21.7 फीसदी का इजाफा हुआ है।
