facebookmetapixel
प्रधानमंत्री ने मुंबई में नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सहित ₹31,850 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगातकिअर का जल्द एफटीए पर जोर, मुंबई में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगेअ​​ग्निशमन उपायों पर गंभीर नहीं अस्पताल, मरीजों की मौत से उजागर हो रही खामियांमध्य प्रदेश-राजस्थान में दूषित कफ सिरप से बच्चों की मौत, भारत में बढ़ रही घटिया दवाओं की बिक्रीबालाजी टेलीफिल्म्स कटिंग को मजबूत बनाने पर दे रही ध्यान, लॉन्च होंगे 200 माइक्रो ड्रामाखेल अर्थव्यवस्था में निवेश की संभावनाएं, IPL टीमों के वैल्यूएशन में जबरदस्त बढ़ोतरीएलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया IPO को जोरदार रिस्पॉन्स, 3.3 गुना हुआ सब्सक्राइबसेबी ने तैयार की ‘क्वांटम सेफ कंप्यूटिंग’ की कार्य योजना, 2028-29 तक लॉन्च का लक्ष्यशेयर उधार लेने-देने के ढांचे की होगी समीक्षा, SLB को कारोबारियों के अनुकूल बनाने की जरूरतसोना पहली बार 4,000 डॉलर के पार, चांदी और प्लैटिनम भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Infosys ने तीसरी छंटनी में 195 ट्रेनियों को हटाया

कंपनी ने मूल्यांकन में फेल होने की वजह से छंटनी की, फरवरी और अप्रैल में भी निकाले गए थे सैकड़ों फ्रेशर

Last Updated- April 29, 2025 | 10:48 PM IST
India’s second largest IT services firm Infosys, exited an additional 195 trainees who failed internal assessment, according to emails sent by the company.

इन्फोसिस ने आंतरिक मूल्यांकन में कामयाब न होने पर 195 प्रशिक्षुओं को निकाल दिया है। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी के भेजे गए ईमेलों से यह जानकारी मिली है। यह इस साल कंपनी में प्रशिक्षुओं की यह तीसरी छंटनी है। फरवरी में इसी आधार पर 320 और महीने की शुरुआत में 240 प्रशिक्षुओं को निकाला गया था। इस तरह नौकरी से निकाले जाने वाले प्रशिक्षुओं की कुल संख्या 755 हो गई। साल 2022 में इन्फोसिस ने कैंपस से 5,000 फ्रेशर्स को नौकरी पर रखा था। कंपनी जिन प्रशिक्षुओं को नौकरी से निकाल रही है, वे इसी बैच के हैं।

दूसरे दौर के दौरान इन्फोसिस ने एनआईआईटी और अपग्रेड में प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की पेशकश की और भुगतान किया। करीब 250 प्रशिक्षुओं ने इस प्रशिक्षण का लाभ उठाया और 150 अलग प्रशिक्षुओं ने आउटप्लेसमेंट के लिए पंजीकरण कराया।

छंटनी के इस नए दौर की भी वही वजह है। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी के ईमेल में कहा गया है, ‘आपके अंतिम मूल्यांकन के प्रयास के परिणामों का आकलन करने के अलावा कृपया सूचित हों कि आपने तैयारी के अतिरिक्त समय, संदेह-समाधान सत्र, कई कृत्रिम मूल्यांकन और तीन प्रयासों के बावजूद ‘सामान्य बुनियादी प्रशिक्षण कार्यक्रम’ में योग्यता मानदंडों को पूरा नहीं किया है।’

कंपनी प्रभावित लोगों को एक महीने का वेतन, आउटप्लेसमेंट सेवाएं, कारोबार प्रक्रिया प्रबंधन उद्योग में संभावित भूमिकाओं के लिए 12 सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम या सूचना प्रौद्योगिकी की बुनियादी चीजों में 24 सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम की पेशकश कर रही है। इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 25 में 15,000 प्रशिक्षुओं को रखा। प्रभावित प्रशिक्षुओं को साल 2022 में लिया गया था और कुछ को अक्टूबर 2024 में शामिल किया गया था।

First Published - April 29, 2025 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट