वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन की तर्ज पर गुजरात का लोहाना समुदाय ने भारतीय कारोबारियों को जोड़ने के लिए लोहाना इंटरनेशनल बिजनेस फोरम (एलआईबीएम) एक्सपो 2024 की घोषणा की।
लोहाना समुदाय की यह वैश्विक प्रदर्शनी गुजरात के गांधीनगर स्थित हेलीपैड एक्जिबिशन सेंटर में 18 जनवरी से 21 जनवरी के बीच होने जा रहा है। जिसमें 30 से अधिक देशों की उद्योगपति शामिल होने वाले हैं।
आओ मिलते हैं, टैग लाइन से शुरु एलआईबीएफ लोहाना बिजनेस डेवलपमेंट कमेटी की एक पहल है जिसका उद्देश्य अपने सदस्यों के व्यापार और ब्रांड अवसरों का पता लगाना, संलग्न करना और विस्तार करना है।
अपने कारोबारी हूनर के लिए जाना जाने वाला लोहाना समुदाय के साथ वैश्विक कारोबारी जगत को अपनी युवा पीढ़ी के नए हुनर को मिलाना चाह रही है। इसी लिए इस प्रदर्शनी में स्टर्टअप और महिला उद्योग समुहों को खास अहमियत दी जाने वाली है। यह निवेश के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ व्यापार संबंधों को भी बढ़ाएगा। वाइब्रेंट गुजरात में शामिल होने के लिए आने वाली समाज के उद्योगपति यहां शामिल होगे।
एलआईबीएफ एक्सपो 2024 के पहले संस्करण की आधिकारिक घोषणा मुंबई में करते हुए लोहाना परिषद के सदस्यों ने बताया कि इस वैश्विक प्रदर्शनी की रूपरेखा भौगोलिक सीमाओं के पार सार्थक व्यावसायिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई है।
एलआईबीएफ एक्सपो 2024 सहभागियों को एक वैश्विक मंच प्रदान करेगा जहां वे सहयोग और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के समक्ष अपने विविध प्रकार के उत्पादों और सेवाओं को प्रस्तुत कर सकेंगे। बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं, रियल एस्टेट, स्टार्ट-अप और खाद्य और कृषि समेत विविध क्षेत्रों की 34 से अधिक कंपनियों की भागीदारी के साथ यह आयोजन एक ही छत के नीचे 30 से अधिक देशों के व्यवसायों को प्रदर्शित करेगा।
लोहाना परिषद के अध्यक्ष सतीश विठलानी ने कहा कि भारत में अपने उद्घाटन संस्करण के साथ एलआईबीएफ एक्सपो 2024 एक पारंपरिक प्रदर्शनी से अलग हट कर है। इससे न सिर्फ भारत बल्कि वैश्विक पैमाने पर भी व्यवसाय को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
युगांडा में एलआईबीएफ 2023 ‘अफ्रीका कॉलिंग’ सम्मेलन व्यापक रूप से सफल रहा था, जहां कई एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इसके बाद यह सफलता हमें एक बड़े और अधिक लक्षित मंच की ओर प्रेरित करती है। यह रणनीतिक कदम भारत के तेजी से विकसित होने रियल एस्टेट बाजार से संचालित है, जिसके 2030 तक 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का बाजार आकार हासिल करने और 2025 तक देश की जीडीपी में 13 फीसदी का योगदान की उम्मीद है।
एक्सपो की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए लोहाना बिजनेस डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष और एलआईबीएफ के निदेशक विजय कारिया ने कहा कि ‘एलआईबीएफ एक्सपो 2024 के तहत विविध क्षेत्र एक छत के नीचे मिलते हैं, जिससे विकास और विस्तार के अवसरों के पावरहाउस का निर्माण होता है।
यह एक गतिशील ईकोसिस्टम है, जहां बैंकिंग और वित्त, रियल एस्टेट, स्टार्ट-अप, खाद्य और कृषि और कई अन्य व्यवसाय एक साथ आते हैं और जिससे व्यापक बदलावा लाने वाले साझेदारी के रास्ते खुलते हैं। सरकारी निकायों, शीर्ष पेशेवरों और व्यापारियों की सक्रिय भागीदारी सामूहिक रूप से उद्योगों के भविष्य को समर्थन को नया आकार दे रहा है।
एलआईबीएफ एक्सपो 2024 का मुख्य आकर्षण बहुप्रतीक्षित सीईओ नाइट और ऑनर द आइकॉन्स कार्यक्रम है, जिसके साथ उस दिन की चर्चाओं और उपलब्धियों का समापन होगा। इस आयोजन में यूरो एक्जिम बैंक, विनमार्ट, रविन ग्रुप, धर्मदेव इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, इस्कॉन ग्रुप, माधवानी ग्रुप और अन्य प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं।