प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
भारत के उद्योग, ‘विश्वस्तरीय शिक्षा प्रणाली’ और प्रतिभा पूल उसे ‘वैश्विक अनिश्चितताओं’ के बीच बढ़त दिलाते हैं। जर्मनी की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स के वरिष्ठ अधिकारी हैंस-जोआचिम न्यूमैन ने नई दिल्ली में यह जानकारी दी। मर्क के कार्यकारी उपाध्यक्ष और एकीकृत आपूर्ति श्रृंखला के प्रमुख न्यूमैन ने गुरुवार को इंडियन फाउंडेशन फॉर क्वालिटी मैनेजमेंट सिम्पोजियम में मुख्य भाषण देते हुए कहा, ‘भारत के लिए अब बिल्कुल सही समय है।’ उन्होंने ‘विनिर्माण में उत्कृष्टता के लिए गुणवत्ता और नवाचार के एकीकरण’ पर बात की।
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास मजबूत आधार, बड़े उद्योग, विश्व स्तरीय शिक्षा और प्रतिभा है। यह वह आधार है, जिसकी नकल करना अन्य देशों के लिए मुश्किल है, जो बहुत अच्छी बात है। वैश्विक अनिश्चितताओं के समय में हमारे पास सही रफ्तार है।’
उन्होंने इस महीने की शुरुआत में नई दिल्ली में आयोजित सेमीकंडक्टर सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह सहयोग का समय है और हमारे पास पहले से ही खासा निवेश हैं। दो सप्ताह पहले हमने सेमीकॉन में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे।’
इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर विनिर्माता टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और मर्क ने भारत में सेमीकंडक्टर सामग्री, सेमीकंडक्टर निर्माण अवसंरचना और विशेष रसायन एवं गैस वितरण में संयुक्त रूप से क्षमताएं विकसित करने के लिए रणनीतिक सहयोग पर समझौता किया है। दोनों कंपनियों के संयुक्त बयान के अनुसार मर्क गुजरात के धोलेरा में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के आगामी फैब के लिए उच्च-शुद्धता वाली इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, उन्नत गैस और रासायनिक वितरण प्रणालियां, टर्नकी फैब अवसंरचना सेवाएं और एआई संचालित अपने मटेरियल इंटेलिजेंस समाधानों सहित अपने उत्पादों और सेवाओं की पूरी श्रृंखला उपलब्द कराएगी।