सरकार ने सोमवार को गुजरात के साणंद में Kaynes कंपनी द्वारा एक सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस यूनिट की उत्पादन क्षमता रोजाना 6.3 मिलियन चिप्स होगी, और इसके लिए 3,307 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारत में एक संपूर्ण सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम तैयार हो रहा है। उन्होंने बताया, “आज कैबिनेट ने Kaynes के प्लांट को मंजूरी दी है, जिसकी क्षमता 6.3 मिलियन चिप्स प्रति दिन होगी। यह प्लांट 46 एकड़ में बनेगा, और इसका बड़ा हिस्सा Kaynes इंडस्ट्रीज के लिए होगा, जो पहले ही बुक हो चुका है।”
यह प्लांट पावर सेक्टर से संबंधित चिप्स का भी उत्पादन करेगा। कंपनी ने पहले ही साणंद, गुजरात में जमीन खरीद ली है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
इस प्रोजेक्ट में 3,307 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। मंत्री वैष्णव ने बताया, “इस प्लांट में पावर सेक्टर, ऑटोमोबाइल्स और घरेलू उपकरणों में इस्तेमाल होने वाली चिप्स भी बनाई जाएंगी।” (PTI के इनपुट के साथ)