facebookmetapixel
AI कंपनियों में निवेश की होड़: प्रोसस ने भारत में बढ़ाया अपना इन्वेस्टमेंट, अरिविहान और कोडकर्मा भी शामिलBalaji Wafers की 10% हिस्सेदारी खरीदने की होड़, कई दिग्गज PE फर्में दौड़ मेंडेरी सेक्टर पर अमेरिकी रुख में नरमी का संकेत, प्रीमियम चीज पर जोरदेश का स्मार्टफोन निर्यात ₹1 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम से भारत बना ग्लोबल मोबाइल हबसरकार का बड़ा कदम: डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स छूट का प्रस्तावनिवेशकों के लिए अलर्ट: चांदी बेच मुनाफा कमाएं, साथ ही अपना पोर्टफोलियो भी दुरुस्त बनाएंPM मोदी बोले- ऊर्जा जरूरतों के लिए विदेशी निर्भरता घटानी होगी, आत्मनिर्भरता पर देना होगा जोरEditorial: E20 लक्ष्य समय से पहले हासिल, पर उठे सवाल; फूड बनाम फ्यूल की बहस तेजअमित शाह बोले- हिंदी को विज्ञान-न्यायपालिका की भाषा बनाना समय की जरूरत, बच्चों से मातृभाषा में बात करेंडिजिटल दौर में बदलती हिंदी: हिंग्लिश और जेनजी स्टाइल से बदल रही भाषा की परंपरा

दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते वक्त IndiGo विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया

डीजीसीए के आदेश पर एयरलाइन ने चालक दल के सदस्यों को भी उड़ान भरने से रोक दिया है। इंडिगो ने एक बयान में घटना की पुष्टि की है।

Last Updated- June 13, 2023 | 2:37 PM IST
indigo

IndiGo Flight Mishap: इंडिगो (IndiGo) के एक विमान का पिछला हिस्सा 11 जून को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते समय जमीन से टकरा गया। इसके बाद विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि डीजीसीए के आदेश पर एयरलाइन ने चालक दल के सदस्यों को भी उड़ान भरने से रोक दिया है। इंडिगो ने एक बयान में घटना की पुष्टि की है।

अधिकारी ने कहा, ”11 जून को इंडिगो का विमान ए321 नियो कोलकाता से दिल्ली के लिए उड़ान संख्या 6ई-6183 का परिचालन कर रहा था और दिल्ली में उतरते समय उसका पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया।”

डीजीसीए के अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में उतरने तक उड़ान सामान्य थी, और चालक दल ने इसके रनवे 27 पर पहुंचने के दौरान महसूस किया कि वे सामान्य से अधिक लंबे समय तक चलते रहे। उन्होंने बताया कि विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया।

First Published - June 13, 2023 | 2:37 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट