प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
भारत की विमानन नियामक संस्था DGCA ने शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइंस को टर्किश एयरलाइंस से लिए गए दो बोइंग 777 विमानों के डैंप लीज को तीन महीने और बढ़ाने की मंजूरी दे दी। अब ये लीज 31 अगस्त तक चलेगी। सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो ने छह महीने की अवधि बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन DGCA ने सिर्फ तीन महीने की इजाजत दी।
इंडिगो इस समय टर्किश एयरलाइंस से दो बोइंग 777-300 ER विमान डैंप लीज पर चला रही है। इनका लीज पीरियड 31 मई को खत्म होने वाला था। अगर ये लीज खत्म हो जाती, तो अचानक उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो सकती थी। इसीलिए DGCA ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लीज की अवधि बढ़ाने का फैसला किया।
Also Read | Tata, Mahindra से लेकर KIA तक, हाइब्रिड गाड़ी को लेकर नई पॉलिसी से कंपनियों में हड़कंप; पत्र लिखकर विरोध
हालांकि, हाल ही में तुर्की द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने और भारत के आतंकी ठिकानों पर हमले की निंदा करने के बाद इंडिगो और टर्किश एयरलाइंस के रिश्तों पर सवाल उठ रहे हैं। इसके अलावा, 15 मई को एविएशन सिक्योरिटी वॉचडॉग बीसीएएस ने तुर्की की कंपनी सिलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का सिक्योरिटी क्लीयरेंस राष्ट्रीय सुरक्षा के हवाले से रद्द कर दिया था। कुछ ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल्स और संगठनों ने भी लोगों से तुर्की की यात्रा न करने की सलाह दी है।