टाटा समूह की आतिथ्य सेवा इकाई इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने अंबुजा नेवतिया समूह के साथ तीन होटल सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने आज इस सौदे की जानकारी देते हुए कहा कि इससे पूर्वी भारत में कंपनी की पहुंच बढ़ेगी। कोलकाता की कंपनी आईएचसीएल द्वारा तीन अन्य प्रॉपर्टी विकसित की जा रही है। इसके साथ ही कंपनी रणनाीतिक तौर पर महत्त्वपूण इस क्षेत्र में अगले चार वर्षों के दौरान अपने होटल कमरों की संख्या को दोगुना बढ़ाकर 2,000 से अधिक कर सकेगी।
पूर्वी भारत में कंपनी की आगामी परियोजनाओं में कोलकाता में दो और पटना में एक परियोजना शामिल हैं। इंडियन होटल्स ने पूर्व में दो अन्य होटलों- दार्जिलिंग में ताज चिया कुटीर और गंगटोक में ताज गुरस कुटीर के लिए एक साझेदारी है। ये पांच परियोजनाओं से कुल 500 कमरे हासिल होंगे।
ये सभी प्रॉपर्टी निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं और इन्हें अगले दो वर्षों में पूरा होने की संभावना है। दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी होटल शृंखला ने प्रमुख कारोबारी केंद्रों पर होटल कमरों के भरने की दर कमजोर रहने के बावजूद नई प्रॉपर्टी खरीदने के लिए सौदे पर हस्तार की है।
इंडियन होटल्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी पुनीत चटवाल ने कहा, ‘अक्टूबर के अंत तक उद्योग ने अच्छी रफ्तार पकड़ ली है। यदि हम लॉकडाउन की अवधि को छोड़ देते हैं तो कुछ बाजारों में कमरों का भराव दर 50 फीसदी से अधिक पहले ही हो चुकी है।’
चटवाल ने कहा कि गोवा, जयपुर, कूर्ग एवं अन्य जगहों पर आईएचसीएल ने पिछले साल 70 से 80 फीसदी के स्तर तक को छुआ था जो कमरों के भराव और औसत दैनिक दर (एडीआर) दोनों लिहाज से है। हालांकि दिल्ली जैसे प्रमुख कारोबारी केंद्रों में नरमी अभी भी बरकरार है। छुट्टियां बिताने वाली जगहों पर ठहरने वाली सभी प्रॉपर्टी बिक चुकी हैं।
