..इंडियाबुल्स पहुंची बस्तर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:45 PM IST

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड की सहायक कंपनी इंडियाबुल्स पावर सर्विसेज लिमिटेड (आईपीएसएल) की योजना छत्तीसगढ़ के बस्तर में सौर बिजली संयंत्र लगाने की है।


छत्तीसगढ़ राज्य नवीनीकरण विकास एजेंसी (सीआरईडीए) के निदेशक एस के शुक्ला ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बातचीत में बताया, ‘कंपनी ने राज्य सरकार के पास अपना प्रस्ताव जमा किया है और कंपनी ने बस्तर जिला में 50 मेगावाट सौर बिजली संयंत्र लगाने में दिलचस्पी दिखाई है।’

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार यह प्रस्ताव केन्द्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजेगी। उन्होंने बताया कि केन्द्र से मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार कंपनी के साथ परियोजना को अंतिम आकार देने के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करेगी।

यह बिजली संयंत्र सौर फोटोवोल्टिक तकनीक पर आधारित होगा, जो  छत्तीसगढ़ में बिजली उत्पादन में एक नया विचार होगा। कंपनी की योजना पहले 50 मेगावाट क्षमता वाले संयंत्र के साथ शुरुआत करने की है। सूत्रों का कहना है कि आईपीएसएल की तरफ से उच्च स्तरीय अधिकारियों का एक मंडल हाल ही में बस्तर गया था और उसे इस परियोजना के लिए प्रस्तावित जगह का निरीक्षण भी किया है।

सूत्रों के अनुसार, ‘कंपनी ने जगदलपुर (बस्तर का मंडल मुख्यालय) से लगभग 70 किलोमीटर दूर दंतेवाड़ा जिले में गीडम के पास जगह तय भी कर ली है।’ कंपनी को इस परियोजना में के लिए 250 एकड़ भूमि की जरूरत होगी।

First Published : August 7, 2008 | 11:44 PM IST