कंपनियां

Independence Day weekend sales: लंबी छुटि्टयों में खूब बिके परिधान, खुदरा विक्रेताओं की चांदी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दुकानों पर आया नया माल भी हाथो-हाथ उड़ा

Published by
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- August 18, 2024 | 10:51 PM IST

Independence Day weekend sales: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लंबे सप्ताहांत के दौरान खुदरा विक्रेताओं (रिटेलर) की खुशी दोगुनी हो गई, क्योंकि उन्हें न केवल छूट वाला सामान बेचने का मौका मिला बल्कि कई ताजा श्रेणी के सामान भी हाथो-हाथ बिक गए। छुट्टियों के लंबे सप्ताहांत के दौरान कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की मांग काफी देखी गई। आसान मासिक किस्त और खूब छूट के विकल्प मिलने के चलते स्टोर में ग्राहकों की भीड़ रही। स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर चलने वाली सेल अब एक इवेंट में तब्दील हो रही हैं, जहां खरीदार आमतौर पर छूट वाले सामान का फायदा लेने के लिए इंतजार करते हैं।

विजय सेल्स के प्रबंध निदेशक निलेश गुप्ता ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘हमने बिक्री में अच्छी तेजी देखी है और सप्ताहांत के दौरान मूल्य वृद्धि 10-12 फीसदी रही, जबकि कारोबार में भी 5-6 फीसदी तक वृद्धि रही है।’ उन्होंने कहा कि इन दिनों ग्राहकों के लिए त्योहारी सीजन जैसा माहौल है और इलेक्ट्रॉनिक्स चेन 45 फीसदी तक की छूट दे रही हैं। वहीं फैशन और लाइफस्टाइल रिटेलर्स भी ताजा माल के तेजी से बिकने पर बेहद उत्साहित हैं।

जून तक चलने वाला शादी का सीजन समाप्त होने के बाद कपड़ों की बिक्री में सुस्ती देखी जा रही थी, इसलिए कारोबार को पटरी पर लाने के लिए परिधान रिटेलर जून के शुरू से ही छूट की पेशकश करने लगे थे। जुलाई और फिर अगस्त में खुदरा विक्रेताओं को इसका फायदा मिलने लगा।

लाइफस्टाइल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) देवराजन अय्यर ने कहा, ‘लंबे सप्ताहांत के दौरान हमारी 60 फीसदी बिक्री फ्रेश स्टॉक की रही और यह जुलाई की तुलना में 10-15 फीसदी अधिक थी।’

अय्यर ने कहा कि पहले वृद्धि एक अंक में थी और लंबे सप्ताहांत के दौरान वृद्धि दो अंकों में आ गई और यह एक समान बनी रही। उन्होंने कहा, ‘अगस्त का पूरा महीना हमारे लिए अच्छा रहा है।’ सभी बाजारों में वृद्धि की स्थिति मजबूत बनी रही।

पेपे जींस के ताजा स्टॉक में भी 60 फीसदी तक मांग देखी गई जो ईओएसएस के दौरान देखी गई तेजी के मुकाबले 35-40 फीसदी अधिक है। पेपे जींस इंडिया के सीईओ मनीष कपूर ने कहा, ‘पूरे लंबे सप्ताहांत के दौरान यह रुझान देखा गया जबकि शनिवार को कुछ मॉल में समस्याएं देखी गईं, लेकिन कुल रुझान अब भी बरकरार है और हम दो अंकों की मूल्य वृद्धि देख रहे हैं।’

मॉल में जाने वाले लोगों की तादाद में भी तेजी देखी जा रही है। इनफिनिटी मॉल में सामान्य सप्ताहांत की तुलना में 15-20 फीसदी ज्यादा लोग गए, जिसके दो मॉल मुंबई में हैं। हालांकि जुलाई के दौरान लगातार बारिश के चलते यहां जाने वाले लोगों की संख्या घट गई थी।

इनफिनिटी मॉल के डीजीएम (मार्केटिंग) गौरव बलानी का कहना है, ‘वर्ष 2023 में ईओएसएस की तुलना में हमने मॉल में विभिन्न श्रेणियों में 5-8 प्रतिशत तक की बिक्री देखी है।’

First Published : August 18, 2024 | 10:51 PM IST