कंपनियां

स्वतंत्रता दिवस पर कई दिन की छुट्टी से होटल बुकिंग में तेजी

रेडिसन होटल ग्रुप के लिए उदयपुर, जयपुर और आगरा के साथ-साथ कुंभलगढ़, सापुतारा, पुडुचेरी और महाबलीपुरम जैसी जगहों के लिए भी यात्रियों की दिलचस्पी बढ़ रही है।

Published by
अक्षरा श्रीवास्तव   
Last Updated- August 12, 2024 | 11:34 PM IST

इस बार स्वतंत्रता दिवस पर लंबा सप्ताहांत साल के मध्य में छुट्टी लेने के लिए बिल्कुल सही अवसर साबित हो रहा है। उद्योग जगत के आंकड़ों से ऐसा साफ तौर पर पता चलता है। विस्तारित सप्ताहांत 15 अगस्त यानी गुरुवार से शुरू होकर 19 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन तक यानी 5 दिनों का है। यह परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए एक शानदार अवसर है।

यही वजह है कि इस सप्ताहांत के लिए लगभग सभी मार्गों पर हवाई किराये में उछाल आई है जबकि छुट्टियां बिताने वाली जगहों पर होटल बुकिंग में भी तेजी आई है।

यात्रा प्लेटफॉर्म क्लियरट्रिप के अनुसार, छुट्टियां बिताने के लिहाज से देश की प्रमुख जगहों में शामिल पुदुच्चेरी में होटलों की बुकिंग में सबसे अधिक 760 फीसदी की वृद्धि हुई है। उसके बाद उदयपुर का स्थान है जहां होटल बुकिंग में 441 फीसदी और केरल के मुन्नार में होटल बुकिंग में 321 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

क्लियरट्रिप के प्रवक्ता ने कहा, ‘लंबे सप्ताहांत के लिए अब तक 15,000 से अधिक हवाई बुकिंग हो चुकी है जो किसी सामान्य सप्ताहांत के मुकाबले 37 फीसदी अधिक है।’ इस बीच, गोवा के लिए बुकिंग में 166 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

रेडिसन होटल ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष (दक्षिण एशिया) निखिल शर्मा ने कहा, ‘मॉनसून के मौसम में यात्रा का आकर्षण बढ़ जाता है। इसलिए लंबे सप्ताहांत यात्रियों के लिए तत्काल छुट्टियों पर निकलने का उपयुक्त अवसर साबित हो रहे हैं। उद्योग जगत के लिए भी यह बढ़ी हुई मांग का फायदा उठाने का अवसर है। रेडिसन होटल ग्रुप में हम पिछले साल के मुकाबले रिजॉर्ट्स एवं होटलों की मांग में करीब 20 फीसदी की वृद्धि देख रहे हैं। हमें उम्मीद है कि आगे रुझान में तेजी आएगी।’

रेडिसन होटल ग्रुप के लिए उदयपुर, जयपुर और आगरा के साथ-साथ कुंभलगढ़, सापुतारा, पुडुचेरी और महाबलीपुरम जैसी जगहों के लिए भी यात्रियों की दिलचस्पी बढ़ रही है।

शर्मा ने कहा, ‘मेहमान अपने 3 से 5 दिन के प्रवास के दौरान ठहरने के लिए लग्जरी और मध्यम श्रेणी के होटलों को पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा, हमारे मेहमान होटलों पर पिछले वर्षों के मुकाबले 20 फीसदी अधिक खर्च करने के लिए तैयार हैं। बुकिंग में यह वृद्धि काफी उत्साहजनक है।’

जयपुर के आलीशान फेयरमोंट होटल ने यात्रियों के लिए लंबे सप्ताहांत पैकेज की पेशकश की है। इसमें मेहमानों के लिए कॉम्प्लीमेंट्री ड्रिंक्स एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल हैं। इस पैकेज में खानपान के साथ-साथ कई सुविधाओं पर 20 फीसदी की छूट दी जा रही है।

इक्सिगो के अनुसार, इस सप्ताहांत पर छुट्टियां बिताने के लिए यात्रियों की दिलचस्पी केवल देसी जगहों में ही नहीं बल्कि आसपास के अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में भी बढ़ रही है।

इक्सिगो के चेयरमैन, एमडी एवं ग्रुप सीईओ आलोक वाजपेयी ने कहा, ‘स्वतंत्रता दिवस से लेकर रक्षा बंधन तक के आगामी लंबे सप्ताहांत के दौरान भारतीय सैर-सपाटे के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वीजा मुक्त प्रवेश और किफायती किराये के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्रा बढ़ रही है। बाली, थाईलैंड, कुवैत और सिंगापुर जैसी लोकप्रिय जगहों के लिए बुकिंग में सालाना आधार पर 60 से 70 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। इसी प्रकार अजरबैजान, जॉर्जिया और वियतनाम जैसी जगहें भी भारतीय यात्रियों के लिए पसंदीदा विकल्प के तौर पर उभर रहे हैं।’

First Published : August 12, 2024 | 11:34 PM IST