इम्पोटर्ड चीजों का इम्पोटर्ड बाजार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:33 PM IST

हमें सब चीजें इम्पोटर्ड चाहिए, एलसीडी टेलीविजन इम्पोटर्ड, परफ्यूम इम्पोटर्ड और तो और हमारी जींस भी इम्पोर्टेड होनी चाहिए।


शायद यही ख्याल किशोर बियानी के फ्यूचर समूह को भी पसंद आ गया, जिन्होंने हैदराबाद में इम्पोटर्ड बाजार की ही शुरुआती कर डाली। समूह ने यह शुरुआत मुंबई की संकल्प रिटेल वेल्यू स्टोर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ की है।


 यह कंपनी पहले ही भारत में यूएस डिस्काउंट रिटेल शृंखला और माई डॉलर स्टोर की फ्रैंचाइजी कंपनी है, जो कुछ इसी तर्ज पर हैं।


हैदराबाद के अमीरपेट और आबिद्स बिग बाजार में 1 हजार वर्गफुट वाले इस इम्पोटर्ड बाजार के पीछे आखिर क्या विचार है, इस पर संकल्प रिटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सुमित्रा के घटक का कहना है, ‘इम्पोटर्ड बाजार जैसा कि नाम से ही पता चलता है, इसके पीछे यह असली इम्पोटर्ड उत्पादों को मध्यम वर्गीय लोगों से रू-ब-रू करवाना है।


 यहां लोगों को ऐसे इम्पोटर्ड उत्पाद मिलेंगे, जो अभी तक भारत में ही उपलब्ध नहीं हैं।’ फ्यूचर समूह ने संकल्प रिटेल में वर्ष 2007 के अंत तक 28 प्रतिशत इक्विटी हासिल कर ली थी।


कंपनी अपना यह नया विचार देश भर के सभी बिग बाजार और फूड बाजार में लाने पर विचार कर रही है।


सुमित्रा के घटक के अनुसार समूह अगले वित्तीय वर्ष के खत्म होने से पहले ही 150 इम्पोटर्ड बाजार शुरू कर देगा, जिनसे 200 करोड़ रुपये की आय प्राप्त होगी।

First Published : March 13, 2008 | 8:31 PM IST