भारत और अमेरिका महत्त्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। यह मुद्दा इस सप्ताह वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की वॉशिंगटन यात्रा के दौरान उठेगा। अमेरिका की वित्त मंत्री जीना रायमोंडो के आमंत्रण पर गोयल 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक वहां की यात्रा पर रहेंगे।
वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को बयान में कहा कि गोयल और रायमोंडो भारत और अमेरिका के बीच महत्त्वपूर्ण खनिज आपूर्ति श्रृंखलाओं के विस्तार और विविधता लाने के कदमों पर भी चर्चा करेंगे। दोनों पक्ष एक समझौता ज्ञापन पर बातचीत कर रहे हैं जिसका उद्देश्य आवश्यक महत्त्वपूर्ण खनिज आपूर्ति श्रृंखलाओं को बढ़ाने और विविधता लाने तथा उनकी पूरक शक्तियों का लाभ उठाने के लिए द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाना है।