कंपनियां

ICICI Lombard Q2FY25 results: शुद्ध लाभ 20% बढ़कर 694 करोड़ रुपये हुआ

कंपनी की कुल आय इस तिमाही में 5,850 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 5,049 करोड़ रुपये थी।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- October 18, 2024 | 6:34 PM IST

ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने शुक्रवार को रिपोर्ट किया कि सितंबर 2024 में समाप्त हुई दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 20% बढ़कर 694 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने 577 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की कुल आय इस तिमाही में 5,850 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 5,049 करोड़ रुपये थी। ICICI लोम्बार्ड ने यह जानकारी एक नियामक फाइलिंग में दी।

कंपनी का लिखित सकल प्रीमियम भी इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में 6,948 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 6,272 करोड़ रुपये था।

ICICI लोम्बार्ड का शुद्ध प्रीमियम 4,835 करोड़ रुपये, खर्च बढ़कर 5,186 करोड़ रुपये

ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने बताया कि उसका शुद्ध प्रीमियम इस तिमाही में 4,835 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 4,240 करोड़ रुपये था। कंपनी का कुल खर्च इस अवधि में 5,186 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल के समान अवधि में यह 4,452 करोड़ रुपये था।

कंपनी की बोर्ड ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के पहले छह महीनों के लिए 10 रुपये प्रति शेयर के मान पर 5.5 रुपये या 55% का अंतरिम लाभांश घोषित किया। सितंबर के अंत में ICICI लोम्बार्ड का सॉल्वेंसी अनुपात 265% रहा, जो पिछले साल के इसी महीने में 259% था। यह न्यूनतम नियामक आवश्यकता 150% से अधिक है।

First Published : October 18, 2024 | 6:34 PM IST