आईबीएम ने देशभर के 25 प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में अपने तरह का पहला जेननेक्स्ट टेक्नोलॉजी- आईबीएम ब्लू बैटल लॉन्च किया है।
गणना से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए छात्रों को इस तकनीक से काफी मदद मिलेगी।
आईबीएम को अनुमान है कि आईबीएम ब्लू बैटल में 1000 छात्र शिरकत करेंगे। इसका पहला सीरीज आईआईआईटी हैदराबाद में लॉन्च किया गया।
आईबीएम ब्लू बैटल में यूवीसीई बेंगलुरु, जेएनटीयू हैदराबाद, मद्रास इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी (अन्ना विश्वविद्यालय), कुछ आईआईटी और एनआईटी भी भाग ले रहे हैं।
