उपभोक्ताओं की आय बढ़ने के साथ उभरती मांग को भुनाने के लिए वैश्विक खुदरा सेवाओं से जुड़ी कंपनियां भारत में तेजी से पैर पसार रही हैं। प्रौद्योगिकी लेकर परिधान, सौंदर्य, फैशन और मनोरंजन क्षेत्र के दिग्गज ब्रांड अब बड़े महानगरों से होते हुए टियर-II और टियर-III शहरों की तरफ बढ़ चले हैं। देश का खुदरा बाजार किस तरह लगातार विविधतापूर्ण विकास कर रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हाउस ऑफ एल्डेनो, एरो, बैगलाइन, ट्रायंफ इंटरनैशनल, कैरेटलेन, डेव ऐंड बस्टर्स और क्वेस्ट रिटेल जैसे ब्रांड जगह-जगह अपने स्टोर खोल रहे हैं।
इटेलियन मेंसवियर ब्रांड हाउस ऑफ एल्डेनो अब बेंगलूरु, हैदराबाद और चंडीगढ़ के खुदरा बाजारों में अपने स्टोर खोलने की योजना बना रहा है। अभी बेंगलूरु, दिल्ली और मुंबई के मॉल में ही इसके स्टोर चल रहे हैं। यही नहीं, यह कंपनी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये दुनिया भर में 16,000 पिनकोड पर अपनी सेवाएं दे रही है। हाउस ऑफ एल्डेनो इंडिया की क्रिएटिव हेड शालिनी ठाकुर कहती हैं, ‘कंपनी अपने वार्षिक राजस्व का 30 फीसदी अब टियर-II और टियर-III शहरों में ऑफलाइन वृद्धि के लिए लगाना चाहती है। इसे रियल एस्टेट, स्टोर डिजाइन, भंडारण, स्टाफ और मार्केटिंग आदि क्षेत्रों में निवेश किया जाएगा। कंपनी भविष्य में डिजाइन नवाचार और शोध एवं विकास आदि पर भी खर्च करेगी ताकि प्रतिस्पर्धी बाजार में स्वयं को मजबूती से स्थापित किया जा सके। ‘
न्यूयॉर्क के एरो की निगाह पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ दक्षिणी राज्यों के खुदरा बाजार पर है। यह कंपनी वित्त वर्ष 2025-26 में अपने 40 से 50 नए स्टोर खोलने की योजना पर काम कर रही है। एरो इंडिया के सीईओ आनंद अय्यर ने बताया, ‘बड़े महानगरों में ही नहीं, छोटे शहरों और कस्बों में भी प्रीमियम मेंसवियर की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है। हम एक खास संतुलित रणनीति के तहत मॉल के साथ-साथ स्ट्रीट स्टोर खोलने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’
स्विट्जरलैंड का प्रमुख लॉन्जरी ब्रांड ट्रायंफ इंटरनैशनल इस साल लखनऊ, कोच्चि, सूरत, जयपुर और कोयंबत्तूर जैसे शहरों के प्रमुख शॉपिंग केंद्रों एवं चुनिंदा मॉल में 15 से 20 एक्सक्लूसिव आउटलेट खोलने की योजना बना रहा है। इसी के साथ यह कंपनी अपनी डायरेक्ट-टु-कंज्यूमर बेवसाइट के जरिए ई-कॉमर्स क्षेत्र में भी विस्तार कर रही है।
ट्रायंफ इंटरनैशनल में कमर्शियल डायरेक्टर (इंडिया हेड) अंकुर दमानी ने कहा, ‘हम अपनी आय का 8 से 10 फीसदी विस्तार योजनाओं पर खर्च करने की योजना बना रहे हैं। वैश्विक स्तर पर ट्रायंफ के लिए भारत प्रमुख बाजार है, जहां हम फ्रैंचाइज स्टोर, लायल्टी प्रोग्राम, साझेदारों से संचार बढ़ाने और ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में निवेश करना चाहते हैं।’
इस सूची में मालपाणी समूह का नाम भी प्रमुख रूप से शामिल है जो अमेरिका के दिग्गज गेमिंग और डाइनिंग हब डेव ऐंड बस्टर्स को भारत लेकर लाया है। इसने बेंगलूरु में 27,500 वर्गफुट में आधुनिक सुविधाओं वाला पहला केंद्र विकसित किया है। समूह की योजना मुंबई में भी कदम रखने की है।