कंपनियां

Honeywell ने गुरुग्राम में पेश की नई एजीएल विनिर्माण इकाई

हवाई अड्डे के संचालन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग

Published by
आयुष्मान बरुआ   
Last Updated- August 23, 2023 | 10:45 PM IST

अमेरिकी समूह हनीवेल (Honeywell) ने भारत के मेक इन इंडिया कार्यक्रम तथा घरेलू विनिर्माण और तकनीकी उन्नति के प्रति प्रतिबद्धता की तर्ज पर गुरुग्राम में नई एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग (एजीएल) विनिर्माण इकाई की शुरुआत की है।

कंपनी ने कहा कि पूरी तरह से भारत में तैयार और निर्मित यह उत्पाद – एजीएल हवाई अड्डे के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और यह वैश्विक विमानन मानकों तथा नियामकीय निकायों द्वारा व्यापक सुरक्षा और अनुपालन नियमों पर केंद्रित है। हवाई अड्डों की जरूरतों को पूरी करने वाली संपूर्ण इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी भारत में हनीवेल टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस की टीम द्वारा विकसित की गई है।

हनीवेल के एजीएल का विनिर्माण गुरुग्राम में उसकी 41,000 वर्ग फुट की इकाई में किया जाएगा। इस समाधान में जमीन पर स्थापित ल्यूमिनेयर और संबंधित सहायक उपकरणों का पूरा समूह शामिल रहता है। इससे किसी विमान को उतरने और खड़ा होने के लिए अपना रास्ता खोजने में मदद मिलती है। इससे प्रतिकूल मौसम की स्थिति में तैयार रहने में सहायता मिलती है।

हनीवेल इंडिया के अध्यक्ष आशीष मोदी ने कहा कि हनीवेल के रूप में हमें आधुनिक एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग सिस्टम के लिए विनिर्माण लाइन का विस्तार करने में प्रसन्नता हो रही है, जो पूरी तरह से भारत में डिजाइन, विकसित और विनिर्मित है। ये अत्याधुनिक समाधान हवाई अड्डों के अनुपालन, सुरक्षा और पर्यावरण मानकों में संतुलन की जरूरतों को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

First Published : August 23, 2023 | 10:45 PM IST