देश की सबसे बड़ी शराब निर्माता कंपनी यूनाइटेड स्प्रिट्स का शुध्द लाभ 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 14.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55.6 करोड़ रुपये पर आ गया है।
कंपनी ने कहा है कि इससे पिछले साल की इसी अवधि के दौरान उसका शुध्द लाभ 65.1 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 918.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले साल इसी तिमाही के दौरान कंपनी की आय 775 करोड़ रुपये रही थी।
