दुपहिया वाहनों के मामले में भारत की नंबर एक कंपनी हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड बाजार की मंद चाल के बावजूद विस्तार की राह पर दौड़ रही है।
कंपनी हरिद्वार में देश में अपना तीसरा संयंत्र हरिद्वार में स्थापित करेगी। कंपनी की बिक्री में पिछले साल काफी गिरावट आई है। ऐसे में नया संयंत्र स्थापित करने के इस कदम को काफी जोखिम भरा माना जा रहा है।
कंपनी के इस संयंत्र की क्षमता 2010 तक 15 लाख मोटर साइकिल सालाना उत्पादन क रने की होगी। राष्ट्रीय राजधानी के पास कंपनी के दो निर्माण संयंत्र काम कर रहे हैं।
कंपनी इस संयंत्र में लगभग 450 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। कुछ समय पहले ही कंपनी विस्तार में 1900 करोड़ रुपये के निवेश की योजना का ऐलान किया था।पिछले साल के दौरान भारत में स्कूटर और मोटरसाइकिल बाजार की बिक्री में 8.6 फीसदी की गिरावट आई थी।
माना जा रहा है कि बढ़ती महंगाई और ज्यादा ब्याज दर के कारण लोगों क ा रुझान इस बाजार की तरफ घटा है। अगर ऐसा ही रहा तो देश में मांग से ज्यादा मोटरसाइकिलों का उत्पादन होगा। लेकिन जानकारों के मुताबिक आगे हालत फिर सुधर जाएगी और कंपनियों को मुनाफा होगा।
हालांकि हीरो होंडा को हरिद्वार संयंत्र में छूट मिलेगी क्योंकि यह कर मुक्त क्षेत्र में है। इस पर कोई उत्पाद कर नहीं लगेगा और पांच साल तक आयकर भी नहीं देना होगा। उसके बाद आयकर में 30 फीसदी की छूट मिलेगी।कंपनी को उम्मीद है कि लागत बढ़ने से कीमतें बढ़ाने का दबाव इस संयंत्र की वजह से काफी हद तक कम हो जाएगा।