कंपनियां

HDFC ने शिक्षा ऋण शाखा HDFC Credila को 9,060 करोड़ रुपये में बेचा

HDFC की शिक्षा ऋण शाखा HDFC Credila की बिक्री एचडीएफसी बैंक के साथ एचडीएफसी के विलय से पहले हुई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 20, 2023 | 11:47 AM IST

एचडीएफसी ने अपनी शिक्षा ऋण शाखा एचडीएफसी क्रेडिला को निजी इक्विटी फर्मों के एक गठजोड़ को 9,060 करोड़ रुपये में बेचा है। एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि क्रिसकैपिटल और बीपीईए ईक्यूटी सहित निजी इक्विटी फर्मों के एक गठजोड़ ने एचडीएफसी क्रेडिला में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।

हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) की शिक्षा ऋण शाखा एचडीएफसी क्रेडिला की बिक्री एचडीएफसी बैंक के साथ एचडीएफसी के विलय से पहले हुई है।

एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और एचडीएफसी क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि इसके लिए उन्होंने बाध्यकारी समझौता किया है।

वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान एचडीएफसी क्रेडिला का कुल राजस्व 1,352.18 करोड़ रुपये था और 31 मार्च, 2023 को इसकी कुल संपत्ति 2,435.09 करोड़ रुपये थी।

First Published : June 20, 2023 | 11:47 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)