एचडीएफसी बैंक को चौथी तिमाही में 33.91 फीसदी का शुद्ध मुनाफा हुआ है। 31 मार्च को समाप्त तिमाही में बैंक की कुल आमदनी 630.88 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 471.11 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय 5365.52 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि की कुल आय 3505.52 करोड़ रुपये से 53 फीसदी अधिक है। वित्तीय वर्ष 2007-08 के शुरूआत में एचडीएफसी और सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब के विलय की वजह से ब्याज आय में इजाफा देखा गया। इस विलय की वजह से बैंक के रिटेल ग्राहक स्थिर बने रहे।
एनएचपीसी का शुध्द मुनाफा 4.6 फीसदी बढ़ा
पनबिजली क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र की देश की अग्रणी एनएचपीसी का शुध्द लाभ 31 मार्च 2009 को समाप्त तिमाही में 4.6 प्रतिशत बढ़कर 1050 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुध्द लाभ 1004 करोड़ रुपये था। एनएचपीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एस.के. गर्ग ने कहा कि कंपनी का शुध्द मुनाफा वित्त वर्ष 2008-09 में 4.6 फीसदी बढ़कर 1050 करोड़ रुपये रहा।
वर्ष 2007-08 में कंपनी का कर पश्चात मुनाफा (पीएटी) 1004 करोड़ रुपये था। मिनी रत्न कंपनी के वार्षिक वित्तीय परिणाम जारी करते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी का समीक्षाधीन अवधि में बिक्री कारोबार प्रारंभिक अनुमान के अनुसार 11. 3 फीसदी बढ़कर 2562 करोड़ रुपये रहा। 11वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) के दौरान कंपनी की 21,600 करोड़ रुपये पूंजी व्यय की योजना है।
एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस का लाभ 33 फीसदी बढ़ा
एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस का शुध्द लाभ 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 33.14 फीसदी के इजाफे के साथ 157.55 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा है कि पिछले साल इसी अवधि के दौरान उसका शुध्द लाभ 118.09 करोड़ रुपये रहा था।
तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 790.47 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की आय 606.76 करोड़ रुपये थी। मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का शुध्द लाभ 37.30 फीसदी के इजाफे के साथ 531.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 387.18 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया था। कंपनी के निदेशक मंडल ने 2008-09के लिए 13 रुपये प्रति शेयर (130 फीसदी) के अंतिम लाभांश को मंजूरी दे दी है।
टाटा स्पंज के मुनाफे में आ गई भारी कमी
टाटा स्पंज आयरन लिमिटेड ने 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में 65.46 फीसदी गिरावट के साथ 11.55 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि पूर्व वित्त वर्ष में उसका शुध्द मुनाफा 33.44 करोड़ रुपये था।
टाटा स्पोंज की समीक्षाधीन तिमाही कुल आय घटकर 134.19 करोड़ रुपये रह गई, जो पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 144.72 करोड़ रुपये थी। कंपनी का 31 मार्च 2009 को समाप्त हुए वर्ष में शुध्द मुनाफा बढ़कर 120.67 करोड़ रुपये हो गया, जो पूर्व वित्त वर्ष में 95.53 करोड़ रुपये था।
बाटा के शुद्ध मुनाफे में कमी
देश की प्रमुख फुटवियर निर्माता कंपनी बाटा इंडिया को 31 मार्च को खत्म वित्त वर्ष 2009 की पहली तिमाही में 10.33 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। इस तरह वित्त वर्ष 2008 की पहली तिमाही की तुलना में कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 6.35 फीसदी की कमी हुई।
एसकेएफ के मुनाफे में हुई भारी कमी
एसकेएफ इंडिया ने मार्च में खत्म अपनी पहली तिमाही में 14.51 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है। इस तरह इस बेरिंग निर्माता कंपनी के मुनाफे में 61.67 फीसदी की कमी दर्ज की गई। कुल बिक्री 315.84 करोड़ रुपये की रही।
जी न्यूज का चौथी तिमाही में मुनाफा घटा
सुभाष चंद्रा प्रवर्तित जी न्यूज का 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में शुध्द मुनाफा 42.67 फीसदी घटकर 8. 76 करोड़ रुपये रह गया।
इसाब इंडिया का मुनाफा बढ़ा
वेल्डिंग एवं कटिंग सेवा कंपनी इसाब इंडिया का मार्च तिमाही में शुध्द लाभ 5.97 प्रतिशत बढ़कर 16.33 करोड़ रुपए हो गया। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 105.93 करोड़ रुपये हो गई।
महाराष्ट्र सीमलेस का शुध्द लाभ 19 फीसदी बढ़ा
डीपी जिंदल समूह की पाइप निर्माता कंपनी महाराष्ट्र सीमलेस का 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही का शुध्द लाभ बढ़कर 64.63 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की इसी अवधि से 19.57 फीसदी ज्यादा है।
एचसीएल इन्फोसिस्टम्स का मुनाफा गिरा
एचसीएल इन्फोसिस्टम्स का कर बाद मुनाफा 31 मार्च को खत्म तीसरी तिमाही में 28.5 फीसदी गिरकर 58.2 करोड़ रुपये रह गया। साल भर पहले कंपनी ने 81.5 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। कुल बिक्री 3,023.8 करोड़ रुपये रही।
