कंपनियां

HCL Tech की क्षमता आधारित अ​धिग्रहणों पर नजर

एचसीएल का ऐसी परिसंप​त्तियों की तलाश पर ध्यान, जो ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग क्षमताओं से जुड़ी हुई हों।

Published by
आयुष्मान बरुआ   
Last Updated- July 13, 2023 | 10:15 PM IST

एचसीएल टेक (HCL Tech) ने वित्त वर्ष 2024 के लिए ​स्थिर मुद्रा के संदर्भ में 6-8 प्रतिशत की अपनी राजस्व वृद्धि का अनुमान बरकरार रखा है। एचसीएल टेक के सीईओ एवं एमडी सी विजयकुमार (HCL CEO) ने आयुष्मान बरुआ के साथ साक्षात्कार में विस्तार से बातचीत की। मुख्य अंश:

मौजूदा समय में आपके नए बड़े सौदों की स्थिति कैसी है?

हमारा ऑर्डर प्रवाह मजबूत है। पिछली तिमाही में भी हमने स्पष्ट किया था कि हमारा ऑर्डर प्रवाह तेजी से बढ़ा और इसमें इस तिमाही में भी तेजी दिख रही है। इसलिए, हमारा ऑर्डर प्रवाह सर्वा​धिक ऊंचाई पर है और यह सभी उद्योगों, भूभागों और सेवाओं में उपयुक्त है।

कौन से नए बाजारों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं?

तीन साल पहले, हमने अपने ‘फोकस और न्यू फ्रंटियर’ देशों की घोषणा की थी। ‘फोकस’ देशों में जापान, जर्मनी और कनाडा जैसे देश शामिल हैं। वहीं ‘न्यू फ्रंटियर’ देशों में ब्राजील, मे​क्सिको, उत्तर ए​शिया, स्पेन, पुर्तगाल, साइबेरिया आदि शामिल हैं। यह ऐसी रणनीति है जिस पर हमने सभी बड़े प्रौद्योगिकी खर्च वाले क्षेत्रों और देशों में अपना दायरा ​बढ़ाने के लिए तीन साल पहले जोर दिया था। भारत हमारे जैसे प्रदाताओं के लिए मजबूत विकास अवसर बना रहेगा और यहां हमारी नीति वास्तव में मजबूत सॉफ्टवेयर समाधान प्रदाता बनने की होगी।

इस साल अ​धिग्रहण रणनीति क्या है?

हमने क्षमता-केंद्रित अ​धिग्रहणों पर ध्यान बढ़ाया है। काफी लंबे समय बाद हम इस तरह के अ​धिग्रहण कर रहे हैं। हमने ऐसी परिसंप​त्तियों की तलाश पर ध्यान दिया है, जो ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग क्षमताओं (खासकर आधुनिक वाहन क्षेत्र में) से जुड़ी हुई हों।

आपके कुछ प्रतिस्पर्धी एआई में अरबों डॉलर निवेश कर रहे हैं, जिसे देखते हुए एचसीएल टेक का एआई और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों पर नजरिया कैसा रहेगा?

हमने पिछले 10 साल से एआई में निवेश कर रहे हैं और यह अब नई बात नहीं है। चूंकि इंजीनियरिंग सेवा प्रदाता के तौर पर, हमने कई क्षेत्रों में एआई और एमएल में काफी काम किया है, जिसमें इस उद्योग के लिए चिप विकसित करना, डेटा एवं विश्लेषण तैयार करना शामिल हैं।

First Published : July 13, 2023 | 10:15 PM IST