कंपनियां

PLI में चुनौतियों पर उद्योग की प्रतिक्रिया चाह रही सरकार

गोयल ने सभी हितधारकों से ऐसा वातावरण बनाने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया, जो उद्योगों के विकास, नवाचार और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा दे।

Published by
निकेश सिंह   
Last Updated- June 28, 2023 | 8:40 PM IST

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार उद्योग की प्रतिक्रिया और सहयोगात्मक संबंध के साथ अनुकूल कारोबारी माहौल को बढ़ावा देने तथा उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (PLI) वाले क्षेत्रों के विकास में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा PLI योजनाओं पर आयोजित एक कार्यशाला में उन्होंने कहा कि कार्यान्वयन मंत्रालय के सरकारी अधिकारियों को संबंधित PLI लाभार्थियों के साथ नियमित परामर्श और बैठकें आयोजित करनी चाहिए ताकि दिक्कतों का तुरंत समाधान किया जा सके।

गोयल ने सभी हितधारकों से ऐसा वातावरण बनाने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया, जो उद्योगों के विकास, नवाचार और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा दे।

First Published : June 28, 2023 | 8:40 PM IST