कंपनियां

सरकार ने HZL OFS से 3,449 करोड़ रुपये जुटाए

सरकार ने दो दिवसीय ओएफएस के जरिये 6-7 नवंबर को 5.28 करोड़ शेयर या 1.25 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा था।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 10, 2024 | 3:00 PM IST

सरकार ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) में बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिए करीब 1.6 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 3,449 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सरकार ने दो दिवसीय ओएफएस के जरिये 6-7 नवंबर को 5.28 करोड़ शेयर या 1.25 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा था।

साथ ही ग्रीन शू विकल्प के जरिये इतनी ही अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव भी थी। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सरकार ने ओएफएस से 3,449.18 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सरकार के पास ओएफएस से पहले एचजेडएल में 29.54 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

इस बिक्री से सरकार को विनिवेश कोष बढ़ाने में मदद मिली। चालू वित्त वर्ष में अब तक सरकार ने अल्पांश हिस्सेदारी बेच कर 8,625 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

First Published : November 10, 2024 | 3:00 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)