कंपनियां

सरकार आईटी हार्डवेयर सेक्टर के लिए PLI स्कीम 2.0 को आज दे सकती है मंजूरी

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 17, 2023 | 9:40 AM IST

कैबिनेट बुधवार को आईटी हार्डवेयर PLI स्कीम 2.0 (PLI Scheme 2.0) को मंजूरी दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार PLI स्कीम 2.0 के तहत सरकार 17 हजार करोड रुपये की सब्सिडी का एलान कर सकती है।

बता दें कि कैबिनेट भारत में लैपटॉप, पीसी टेबलेट सर्वर बनाने के लिए सब्सिडी देने की योजना बना रही है और इस संबंध में जल्द ही कोई घोषणा की जा सकती है। यही नहीं सरकार स्कीम में मिलने वाले इंसेंटिव को भी बढ़ा सकती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, संशोधित पैकेज के तहत, योजना की वैधता 1 अप्रैल से बढ़ाकर आठ साल की जा रही है। लेकिन आवेदक 1 अप्रैल, 2024 या 1 अप्रैल, 2025 के रूप में शुरुआती तारीख चुन सकते हैं।

यह योजना छह साल के लिए लागू होगी। जानकारी के मुताबिक़, 6 साल के लिए कंपनी को 5.3 फीसदी के हिसाब से इंसेंटिव दिया जायेगा।

इससे पहले साल की शुरुआत में आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा था कि आईटी हार्डवेयर और कंप्यूटर सर्वर के निर्माताओं को सपोर्ट देने के उद्देश्य से सरकार जल्द ही एक नई उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना शुरू करेगी।

First Published : May 17, 2023 | 9:40 AM IST